मनीष शर्मा : वक्त का खेल.. EVM पर केजरीवाल जब कांग्रेस के पंजे पर बटन दबाएंगे.. तो…
इसे कहते हैं वक्त का खेल…… जिस कांग्रेस को पानी पी पीकर कोसते रहे.. जिनके भ्रष्टाचार से लड़ने का बहाना मार कर राजनीति में आये… जिसके वोट बैंक को चट कर रहे हैं देश भर में….. इस चुनाव में केजरीवाल उसी कांग्रेस को वोट देने पर मजबूर होंगे
दरअसल दिल्ली में कांग्रेस और आप का गठबंधन हो चुका है…. और चांदनी चौक सीट कांग्रेस को दी गई है.

चांदनी चौक सीट के अंतर्गत ही आता है सिविल लाइन्स… और दुनिया के एकमात्र IIT ईमानदार केजरीवाल इसी Constituency से voter हैं.
इस बार EVM पर केजरीवाल जब कांग्रेस के पंजे पर बटन दबाएंगे… तो कहीं ना कहीं उनके लोकपाल को भी…

अब आवाज आएगी…. जैसे ही आप Uber book करोगे, पैसा अडानी की जेब में जायेगा.

उत्तरप्रदेश अब भारत में दूसरी सबसे बड़ी economy वाला प्रदेश है.
