राहुल के बॉल पर मोदी का सिक्सर..’जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं वो..’ स्मृति ईरानी ने भी…

उत्तरप्रदेश में अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए कांग्रेस पार्टी  लगी हुई है लेकिन काशी की पुण्यभूमि से उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए बोले गए शब्दों से खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाली स्थिति बनती नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग खुद होश में नहीं हैं, वे काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं।

पीएम मोदी ने नाम लिए बिना कहा, ‘कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज का कहना है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। यह कैसी भाषा है..? मुझे गाली देते-देते 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जर्नादन, यूपी के नौजवानों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।’


पीएम मोदी ने कहा कि ‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं वो उत्तर प्रदेश के मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों, काशी का नौजवान तो उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है. INDIA गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा।’

ये कहा था राहुल गांधी ने 

हाल ही में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान वाराणसी में कहा था कि उन्होंने कुछ युवाओं को नशे में धुत्त होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा था।

‘परिवारवादियों की यही असलियत’

पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की यही असलियत होती है। हमेशा परिवारवादी युवा शक्ति से डरते हैं। युवा प्रतिभाओं से डरते हैं। उनको लगता है कि सामान्‍य युवा को अवसर मिला तो वह हर जगह चुनौती देगा। इनको वही लोग पसंद आते हैं जो उनकी दिन रात जयजयकार करते रहें।

स्मृति ईरानी ने गांधी फैमिली को दी सीख

राहुल गांधी के बयान पर पहले तो स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधते हुए सोनिया गांधी को सीख देते हुए कहा था कि ‘अपने बेटे को यदि आप अच्छे संस्कार ना दे सकें तो उनसे कहें कि पुण्यस्थल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करना बंद करें, वर्ना मुंहतोड़ जवाब प्रभु तो देंगे ही जनता भी देगी। राहुल गांधी ने यूपी की जनता का अपमान किया है। युवाओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को कोई हक नहीं है वह पुण्य भूमि बनारस की जनता का अपमान करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *