चंदर मोहन अग्रवाल : मोदीनामा.. बिना गोली चलाए वो कर दिखाया जो अमेरिका नहीं कर सका…
इज्जत मिलने और इज्जत कमाने में फर्क होता है। आज भारत को जो इज्जत मिल रही है वो भारत ने कमाई है।
हुआ यूं कि भारतीय नेवी के मार्कोस कमांडोंस ने सोमालिया के समुंद्री डाकुओं द्वारा अपहरण किये जा चुके समुंद्री कार्गो शिप को एक आपरेशन लांच करके छुड़ा लिया और मजे की बात यह है कि यह सब बिना किसी कासुअलिटी यानी जान या माल के नुकसान के इस आपरेशन को कम्पलीट किया गया और समुद्री डाकू अपनी जान बचाकर भाग निकले।
सबसे ज्यादा मजे की बात यह रही कि इस पूरे आपरेशन की वीडियो ग्राफी भी की गई और उसको तुरंत जारी भी कर दिया गया।
उसके बाद तो दुनिया भर के न्यूज़ चैनल्स के द्वारा भारतीय समुद्री ताकत की दिल खोलकर प्रशंसा की जाने लगी।
यहां यह बताना अति आवश्यक है कि भारत ने अमेरिका द्वारा बुलाये और बनाये गए गठबन्धन (टास्क फोर्स) को यह कह कर नकार दिया था कि हम स्वयं अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं और उसके बाद बिना एक भी गोली चलाये वो कर दिखाया जो अमेरिका भी पिछले काफी समय से नहीं कर पाया और पूरा विश्व भारत द्वारा किये गए इस कारनामे से अचंभित है।
अमेरिकन प्रेस तो जो बाइडेन को भारत के इस कारनामे से सबक लेने की नसीहत दे रही है।
कहाँ तो भारत अमेरिका को शिकायत करते नहीं थकता था कि देखो पाकिस्तान भारत के साथ क्या कर रहा है और कहां भारत अब अमेरिका को ही कहने की क्षमता रखता है कि तुम अपना रास्ता नापो हम अपनी रक्षा स्वयं कर लेंगे।
बस यही है मोदी का भारत।