मनीष शर्मा : तेजस डील.. बड़ी बात क्या है?
कल एक बहुत बड़ा दिन था भारतीय Defence Sector के लिए
भारतीय सरकार ने 97 Tejas LCA jets खरीदने के लिए मंजूरी दे दी, वहीं 84 Su-30 MKI jets का Mid Life upgrade भी approve हो गया है.. इसी के साथ 150 LCH प्रचंड helicopters भी खरीदने को मंजूरी मिल गई है.
अब आप सोच रहे होंगे, कि इसमें क्या बड़ी बात है?
इसमें बड़ी बात यह है, कि यह सब कुछ हम अपने देश में ही बनाएंगे, हमारी ही कम्पनियाँ (PSU और Private) इन्हें बनाएंगी, हमारे ही लोगों को नौकरी मिलेंगी.
यह deal दुनिया की सबसे बड़ी deals में से एक हैं…जो हैं लगभग 2.23 लाख करोड़ रूपए की.. मतलब लगभग 28 Billion डॉलर्स की.
यह कितना बड़ा amount है, यह समझने के लिए बता दूँ कि यह रकम दुनिया के 100 देशों की GDP से ज्यादा है.
और यह सारा पैसा हमारे ही देश में circulate होगा…. बड़ी PSU जैसे HAL, BEL आदि के पास काफी काम आएगा, वहीं हजारों Private Players भी इस deal में भागीदारी करेंगे.
इससे नौकरियां कितनी पैदा होंगी??
भारत में Mobile मैन्युफैक्चरिंग आज लगभग 45 Billion डॉलर का है.. जिसके कारण 5 लाख Direct jobs और इतनी ही Indirect Jobs पैदा हुई हैं.
अब आप अंदाजा लगा लीजिये, मात्र इस deal से क्या क्या हो सकता है.
Shares में invest करने वालों के लिए tip है… Defence PSU में पैसा लगाइए… जबरदस्त Return मिलेगा.
अंत में यही कहूँगा कि हम बहुत ही Exciting Time में जी रहे हैं.. जहाँ हमारा Manufacturing और Defence Sector जबरदस्त तरीके से boom कर रहा है….इसके लिए Make In India और PLI scheme बहुत बड़े कारण हैं.
वरना कुछ ही साल पहले तक हम सब कुछ import ही करते थे….28 billion की deal तो भूल जाइये….5-6 billion के MMRCA deal (Rafale) के लिए कांग्रेस सरकार के पास पैसे तक नहीं थे.
यही बदलाव होता है.