मनीष शर्मा : एक जनसभा तक Manage नहीं होती वो देश कैसे manage करेंगे..?

आज social media पर  Alliance की फूलपुर की सभा के फोटो और वीडियो viral हुए पड़े हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें 4 लाख लोग आये और जबरदस्त माहौल बन गया था….. विपक्ष इन तस्वीरों और वीडियो को दिखा कर कह रहा है कि सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

Veerchhattisgarh

लेकिन सच क्या है?
फूलपुर में अखिलेश, राहुल, की रैली में जबरदस्त अव्यवस्था हुई…. लोगों ने आपस में मारपीट की…पुलिस को धक्का देकर मंच पर चढ़े लोगों ने पत्रकारों के साथ मार-पीट की, उनके कैमरे तोड़े।

हालत इतनी खराब थी कि मंच से भाषण दिये बिना भाग गए राहुल गाँधी और अखिलेश।

-मनीष शर्मा

मैं तो विपक्ष वालों को चुनौती देता हूँ.. कि इस रैली के भाषण की कोई clip share करें….. जब रैली में नेता का भाषण ही नहीं होने दिया.. ऐसी रैली को फुस्स कहते हैं।

बताओ.. जिनसे एक जनसभा तक Manage नहीं होती वो देश कैसे manage करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *