जितेंद्र सिंह : PM मोदी के जल बम से पाकिस्तान की तबाही तय

नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की ऐसी दुखती रग दबा दी की पूरा पाकिस्तान आज बिलबिला उठा।

पाकिस्तानी चैनल देखिए पाकिस्तान यूट्यूब पत्रकारों का चैनल देखिए सब बिलबिला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने बिना एक बम मारे पाकिस्तान में भयंकर तबाही ला दिया।

Veerchhattisgarh

बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान में नदियों के जल बंटवारे पर एक समझौता हुआ।

इस संधि पर कराची में 19 सितंबर, 1960 को भारत के प्रधानमंत्री जवाहरेलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे।

इस समझौते के अनुसार, तीन “पूर्वी” नदियों ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को, तथा तीन “पश्चिमी” नदियों सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया।

लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में पानी की किल्लत होते हुए भी पंजाब राजस्थान और हरियाणा तथा दिल्ली में पानी को लेकर आपस में झगड़ते हुए माहौल के बीच भी 1960 से आज तक किसी ने इस समझौते पर अमल करने के लिए रवि व्यास और सतलुज नदी पर कोई बैराज नहीं बनाया।

भारत न सिर्फ पाकिस्तान के हिस्से वाली नदियों का पानी बेरोकटोक को पाकिस्तान को देता रहा बल्कि जो तीन नदियां भारत को मिली थी उनका भी पूरा पानी भारत पाकिस्तान को देता रहा।

1960 से लेकर 2019 तक किसी ने नहीं सोचा कि जब भारत के राज्य पानी के लिए आपस में लड़ रहे हैं तो हमारे हिस्से का अरबो क्यूसेक पानी पाकिस्तान में मुफ्त में क्यों दिया जा रहा है।

जबकि समझौते के अनुसार इन तीन नदियों का पूरे पानी पर हक भारत का था।

पता नहीं कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्यार क्यों था कि कांग्रेस ने इस पर कोई काम नहीं किया।

नरेंद्र मोदी जी जब सत्ता में आए तब उन्होंने 2016 को एक भाषण में कहा था कि मैं पाकिस्तान और भारत जल समझौते का अध्ययन किया और पाया कि हमारा लाखो क्यूसेक पानी पाकिस्तान में जा रहा है जबकि हमारे यहां राजस्थान हरियाणा पंजाब और दिल्ली के बीच में पानी को लेकर विवाद चल रहा है तो मैं अब समझौते के अनुसार एक बूंद पानी पाकिस्तान में नहीं जाने दूंगा।

और रवि नदी पर विशाल शाहपुर कंडी डैम का निर्माण शुरू हुआ और अब यह बैराज बनकर तैयार हो गया है बैराज में दरवाजे लग चुके हैं और अब लगभग 12000 क्यूसेक पानी का रास्ता मोड़ कर पंजाब की तरफ कर दिया गया है और यहां पर एक विशाल पावर हाउस का भी निर्माण चल रहा है जो 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

कांग्रेसियों इसे विजन कहते हैं इसे विकास कहते हैं

अब नतीजा यह हुआ की हजारों पाकिस्तानी सूखी हुई सतलज नदी का फोटो खींचकर दुख जाता रहे हैं की कभी हम याद करेंगे कि इस नदी में हम तैरते थे।

और आज पाकिस्तान में सतलज नदी पूरी तरह से सूख गई कई जगहों पर एक बूंद पानी नहीं बचा।

रवि नदी पूरी तरह से सूख गई।

बाकी नदियों के डैम के काम पुरजोर रूप से चालू है।

पाकिस्तान को अब यह डर सता रहा है कि पाकिस्तान में कुल 6 नदियां हैं जिनका उद्गम भारत में है और एक नदी जो काबुल नदी है उसका उदगम अफगानिस्तान में है और वह नदी भी पाकिस्तान के अच्छे खासे हिस्से को पानी देती है।

और पाकिस्तान को जैसे खबर मिली कि तालिबान के कान भरकर भारत ने कह दिया कि आप नहरो का जाल पहले बनाये और हम आपको डैम बनाने में मदद करेंगे आप अपने हिस्से का पानी पाकिस्तान को क्यों दे रहे हैं।

तो अब पाकिस्तान को यह चिंता हो गई कि काबुल नदी का पानी भी उसे नहीं मिलेगा क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कभी भी काबुल नदी के पानी के बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है।

और कानूनन तालिबान काबुल नदी के पूरे पानी को उपयोग में ले सकता है।

और उधर भारत ने सिंधु नदी पर भी तीन बड़े डैम बनने शुरू कर दिए हैं।

पूरा पाकिस्तान बिलबिला रहा है कि हम एटम बम परमाणु बम करते रह गए और नरेन्द्र मोदी ने बगैर कोई गोली चलाये हमको बर्बाद कर दिया।

साभार – श्री जितेंद्र सिंह जी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *