निधन : राकेश चौहान, कोरबा
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं दैनिक भास्कर के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव व आरजे इवेंट के डायरेक्टर राकेश चौहान पिता रतन लाल चौहान उम्र 29 वर्ष, निवासी कृष्णानगर,एसईसीएल कोरबा का दिन: रविवार, दिनांक: 12/11/2023 की सुबह स्वास्थ्यगत कारण से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में पोड़ीबहार स्थित मुक्तिधाम में किया गया। स्व. राकेश चौहान कृष्णानगर निवासी दिनेश चौहान व मुकेश चौहान के छोटे भाई थे। वे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मार डारे मया म के गीत घेरी-बेरी के गीतकार/कंपोजर भी थे। वे अपने पीछे दो भाई सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए। कोरबा प्रेस क्लब एवं दैनिक भास्कर परिवार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
