अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा सिख पंथ के लिए किये गये अभूतपूर्व कार्यों  के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी…

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा सिख पंथ के लिए किये गये अभूतपूर्व कार्यों  के लिए आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया

सिख गुरुओं ने मानवता और देश के लिए जो बलिदान दिया है उसकी बराबरी पूरी दुनिया में कोई और नहीं कर सकता

जहाँ गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी की घोषणा हुई थी, उसी स्थान परप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में उत्सव मनाने का निर्णय किया

जब धर्म के लिए जान देने की बारी आती है तो सच्चा सिख कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता, देश को आजादी दिलाने से लेकर देश की सुरक्षा करने तक सबसे ज्यादा बलिदान सिखों ने दिया है

गुरु ग्रंथ साहिब में ही सबकी अच्छी बातों को समाहित किया गया है और सर्वधर्म समभाव का इससे बड़ा कोई संदेश नहीं हो सकता

1984 के दंगे कोई भी सभ्य व्यक्ति नहीं भूल सकता, जिसमें राजनीतिक इशारे पर नृशंस हत्याएं हुईं

मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद SIT बनाई और 300 मामलों को दोबारा खोलकर दोषियों को जेल भेजने की शुरुआत की

इतने सालों बाद पहली बार 3,328 पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपए देने का काम मोदी जी ने किया

मोदी सरकार ने ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में प्रताड़ित सिख बहनों-भाइयों को नागरिकता देने के रास्ते खोले

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व, गुरु नानक देव साहब के 550वें प्रकाश पर्व, गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व, लंगर से GST हटाने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण और पाकिस्तान में सिख यात्रियों के जाने की सुविधा जैसे कई महत्त्वपूर्ण काम हुए हैं

 

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा सिख पंथ के लिए किये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिये आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि सिख पंथ के अलावा ऐसा शायद ही कोई दूसरा पंथ होगा जिसमें 10 पीढ़ियों तक आक्रांताओं के अन्याय के खिलाफ संघर्ष और बलिदान की इतनी लंबी परंपरा हो। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने मानवता और देश के लिए जो बलिदान दिया है उसकी बराबरी पूरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता। श्री शाह ने कहा कि देश नौवें गुरु तेग बहादुर जी के उपकार को कभी नहीं भुला सकता। कश्मीर में सत्ता के नशे में चूर औरंगजेब के अत्याचार के खिलाफ कश्मीरी पंडितों की अर्ज़ सुनकर वहाँ पैदल चलकर जाना और अपना सर्वोच्च बलिदान देना, केवल गुरु तेग बहादुर जी ही ये कर सकते थे। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में उत्सव मनाने का निर्णय लिया था तब उसके लिए वही स्थान तय किया गया जहां गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी की घोषणा हुई थी, उसी दीवार पर उनका गुणगान हुआ और लाल किले पर ही समारोह मनाया गया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब दुनिया का हर मज़हब अपने-अपने विचारों को लेकर युद्ध लड़ रहा था, उस वक्त गुरु नानक देव जी से लेकर दसवें गुरु तक सभी ने दुनिया को सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया जिस पर आज पूरा विश्व चल रहा है और ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय, धर्म और कर्म को समान रूप से लेकर आगे बढ़ा है। जब धर्म के लिए जान देने की बारी आती है तो सच्चा सिख कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता और देश को आजादी दिलाने से लेकर देश की सुरक्षा करने तक सबसे ज़्यादा बलिदान भी सिखों ने दिया है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं के उपदेश और उनके बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता।

श्री अमित शाह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने दुनिया के कई देशों में सर्वधर्म समभाव का संदेश फैलाया। गुरु नानक देव जी ने बिना किसी निजी स्वार्थ के पूरी दुनिया में प्रेम का संदेश फैलाया। श्री शाह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में ही सबकी अच्छी बातों को समाहित किया गया है और सर्वधर्म समभाव का इससे बड़ा कोई संदेश नहीं हो सकता।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Women-led Development के लिए राज्यों की विधानसभाओं और संसद में मातृशक्ति को 33% आरक्षण दिया है। श्री शाह ने कहा कि मातृ शक्ति को सशक्त करने की परंपरा सिख पंथ में माता खिवी के लंगर की सीख से वर्षों पहले शुरू हुई। उन्होंने कहा कि इतिहास में भी ये दर्ज है कि सिख पंथ से निकली मातृशक्ति ने न केवल आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया बल्कि देश को आगे बढ़ाने में भी बहुत बड़ा योग्दान दिया है। श्री शाह ने कहा कि भारत की आजादी के आंदोलन, मुगलों और अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ाई, विभाजन की विभीषिका या आजादी के बाद देश की सीमाओं को सुरक्षित करना हो, सिख क़ौम हमेशा सबसे आगे रही है। हमारा आजादी के संघर्ष का इतिहास सिख बहादुरों के बलिदान से भरा पड़ा है और देश के आजाद होने के बाद इसकी सुरक्षा के लिए भी सबसे अधिक बलिदान सिख पंथ के अनुयायी ही देते आए हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व, गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व, लंगर से GST हटाना, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण, सुल्तानपुर लोदी को हेरीटेज सिटी बनाना, ब्रिटिश विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी के नाम पर पीठ स्थापित करना और पाकिस्तान में सिख यात्रियों के जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराना जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति 1984 के दंगे नहीं भूल सकता, ऐसी नृशंस हत्याएं राजनीतिक इशारे पर हुईं। श्री शाह ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनने तक ना तो किसी को अरेस्ट किया गया और ना ही किसी को एक भी दिन की जेल हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच आयोग गठित किये गए लेकिन कोई परिमाम नहीं निकला। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने SIT बनाई और 300 मामलों को दोबारा खोलकर दोषियों को जेल भेजने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अभी भी मामले चल रहे हैं और मोदी सरकार पीड़ितों के साथ न्याय ज़रूर करेगी। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने इतने सालों बाद पहली बार 3,328 पीड़ित परिवारों में से प्रत्येक को 5 लाख रुपए देने और जलियांवाला बाग स्मारक को फिर से गौरवान्वित करने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में प्रताड़ित सिख बहनों-भाइयों को नागरिकता देने के रास्ते खोले।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बहुत भाग्यशाली हैं कि गुरुओं के आशीर्वाद से उन्हें गुरु साहिबान की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सिख पंथ और सिख गुरुओं ने समाज और पूरी मानवता के लिए जो किया हैउसे हजारों सालों तक उतारा नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *