1 अगस्त से कार,बाइक,स्कूटर के on road प्राइज होंगे कम..

इंश्योरेंस इंडस्ट्री की नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जून में एक नया नियम पारित किया है, जिसके तहत कहा गया कि लंबे समय की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अब जरूरी नहीं होगा।

ये नया नियम 1 अगस्त से लागू होगा और इसके लागू होने से चार-पहिया और दो-पहिया वाहनों की ऑन रोड कीमत घट जाएगी। वर्तमान में चार-पहिया वाहनों के लिए लॉन्ग टर्म कॉम्प्रेहेंसिंव पॉलिसी जरूरी है जो कि तीन साल के लिए होती है वहीं दो-पहिया वाहनों के लिए ये पॉलिसी 5 सालों के लिए है।

1 अगस्त से नए नियम के मुताबिक ग्राहकों को तीन साल और 5 साल की लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी से छुटकारा मिल जाएगा। इससे वाहनों की ऑन-रोड कीमत कम हो जाएगी।