31 मई के बाद का वक़्त एक नए रुप में नरेंद्र मोदी का परिचय देश से कराएगा..

राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध ज्योतिषी निशांत ताम्रकार ने 19 जुलाई 2018 के अपने फेसबुक पर किए गए post में राममंदिर निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं के संबंध स्पष्ट रूप से विश्लेषण किया था कि कोर्ट में आ अवरोध दूर होगा और जुलाई 2020 के आसपास या नवंबर 2020 के पहले राममंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा, जो कि सही साबित हुआऔर सुप्रीम कोर्ट में आए फैसले के बाद भी तमाम तरह के अड़ंगे और कानूनी अड़चनों के बाद राममंदिर के शिलान्यास-निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 अगस्त को किया गया।
कोरोना का जब कोई नामलेवा ही नहीं था, तब 15 मार्च 2019 के अपने फेसबुक वॉल पर पर किए गए post में स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया था कि आने वाले समय मे कोई बड़ी वैश्विक आपदा आ सकती है। आगे अपने post में उन्होंने आपदा की विभीषिका का महसूस करते हुए लिखा था कि ये मेरे ज्योतिषीय जीवन का पहला आंकलन है, जिससे मुझे ऐसी प्राकृतिक आपदा के शंका पूर्ण निर्णय देने को मजबूर होना पड़ा।ईश्वर करे मेरे आंकलन असत्य हो और विश्व में शांति बनी रहे।
कुछ समय पूर्व ही  राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर स्पष्ट तौर पर लिखा था कि सरकार नही गिरेगी।
 वैश्विक परिदृश्य में कोरोना चरम पर है और विपक्षी दल जिनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य मोदी हटाओ अभियान ही रहा है। जबकि सिर्फ कुर्सी पाने के लिए एकजुट हुए विपक्ष का किया गया वार उलटे विपक्ष के ही गले पड़ता है।
क्या विपक्ष अपनी कोशिश में सफल होगा ? इन्हीं सब अनसुलझे प्रश्नों का जवाब ज्योतिष निशांत ताम्रकार(+917974939026) ने अपने Facebook पेज के timeline पर दिया है।
इसके पूर्व जब 2019 में फरवरी माह तक लोगों को लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 150 से 200 ही ले आएं तो बहुत है। तब इसी दौरान ज्योतिष निशांतजी ने अपने 2 जनवरी 2019 के post में लिखा था। बाद में एक अन्य post में उन्होंने मोदी गठबंधन को 369 सीट मिलने की बात कही थी। राज्यवार जो आंकड़े bjp को मिलने वाली सीटों को लेकर निकाले थे, वे सही रहे।
पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे के कार्यकाल को लेकर किया गया सदा की तरह अचूक-अकाट्य विश्लेषण…
नमस्कार मित्रों
मोदी मैजिक 3:00
सबसे पहले निवेदन है उन विद्वानों से जो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जबरन अपना ज्ञान मुझे देने का प्रयास करेंगे ।
मैं समझता हूं आपका ज्ञान इस वक्त आपके काम आ जाए यही बहुत जरूरी है।
 इस वक्त देश के मुखिया #नरेंद्रमोदीजी  हैं और जल्द ही उनकी कुंडली में एक बड़ा परिवर्तन होने वाला है मेरा आज का विषय वही है।।
इनकी कुंडली में इस वक्त शुक्र में गुरु की अंतर्दशा अंतिम जा रही है जो 31 मई 2021 तक है सितंबर 2018 से लेकर मई 2021 तक की इस दशा ने नरेंद्र मोदी के लिए पहले भी मुसीबतें खड़ी की है। इसमें देखा जाए तो पहले भी इनके हाथ से कुछ राज्य निकल गए हैं और इस वक्त वर्तमान में बंगाल जैसा महत्वपूर्ण राज्य इनके हाथ से निकल गया फिर भी एक अच्छी मजबूती आई है लेकिन जीत नहीं हुई।
 अब यह दशा खत्म होने वाली है या ऐसे कहना चाहिए दिशा परिवर्तन का समय शुरू हो रहा है।
अब शनि की अंतर्दशा शुरू होना है 31 मई 2021 से जुलाई 2024 तक।
शनि इनकी कुंडली में संपत नामक नवतारा टेबल में है। शनि इस कुंडली में नैसर्गिक रूप से चौथे और पांचवे भाव का स्वामी है ,और लाभ भाव में बैठा है। शनि शुक्र के नक्षत्र में है, और शुक्र लग्न में बैठे हैं ।
शनि के नक्षत्र में मंगल है जो दशम भाव में नीच राशि का है ।सनी नवमांश में कन्या राशि में चौथे भाव में और दशमांश कुंडली में अष्टम भाव में कुंभ राशि में बैठे हैं। सनी सिंह राशि में बैठे हैं और उसका स्वामी सूर्य कन्या राशि में है नीच अभिलाषी।
जिस तरह के हालात हैं मुझे लगता है आने वाले कुछ वक्त में जैसे ही 31 मई खत्म होगी ,और जून का महीना शुरू होगा नरेंद्र मोदी सबसे पहले देश में जो महामारी का माहौल है। उस पर कोई बड़ा फैसला लेंगे जिससे जनता को राहत प्राप्त हो।
इस अंतर्दशा में आने वाले कुछ महीनों में मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी कुछ बड़े ही आश्चर्यचकित करने वाले निर्णय लेंगे।
महाराष्ट्र में जुलाई के महीने में बड़े उलटफेर देखने मिल सकते हैं।
बंगाल का बहुमत ममता को प्राप्त है लेकिन यहां पर भी नरेंद्र मोदी का हस्तक्षेप किसी बड़े विषय पर देखने मिल सकता है।
कोरोना के लिए भी कोई बड़ी राहत की स्थिति निर्मित होगी।
यह वक्त जो अब शुरू होने वाला है देश का परिचय एक नए नरेंद्र मोदी से कराने वाला है।।
यह वक्त नरेंद्र मोदी के द्वारा कुछ ऐसे कानूनों को लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिस पर अभी तक बहुत बड़े बड़े बवाल हो चुके हैं।
लेकिन जल्द ही हमें देश हित में होने वाले बड़े निर्णयों का स्वागत करने का मौका मिलने वाला है।
शनि का शनि से सम्बन्ध बनने वाला है।
 तैयार रहे मोदी मैजिक 3:0 के लिये।
यह मेरा प्रयास है मैं निर्णायक नही।
इसलिये जिन्हें आपत्ति है या रास न आये वे मेरी पोस्ट से दूर रहे।
धन्यवाद