रेल मंत्रालय ने Sbi संग जारी किया कार्ड

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मंगलवार को IRCTC-SBI RuPay Card को लांच किया। गोयल ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस कार्ड को लांच करते हुए जानकारी दी कि यह कार्ड कई तरह की सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि इस कार्ड से एसी-1, एसी-2, एसी-3, एसी और सीसी क्लास के रेल टिकट बुक करने पर 10% वैल्यू बैक रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलेंगे। इस कार्ड से भारतीय रेलवे से अक्सर यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा।