सर्व सनातन समाज : सुभाष चौक निहारिका में 9 जुलाई, रविवार को विशाल धरना- प्रदर्शन

हम गीत गाते हैं कि,
पावन पुनीत मां का
मंदिर सहज सुहाना
फिर से लूटे ना बेटों
तुम नींद में न सोना
जागृत सूतों का बल ही

मां का सदा सहारा

अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

इन्हीं पंक्तियों को अंगीकार करते हुए समाज व विभिन्न संस्थाओं के जागृत बंधुओं का यह उत्तर दायित्व है कि समाज में घटने वाले हिंदुओं के धर्म और आस्थाओं को चोट करने वाले शक्तियों के विरुद्ध समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति-व्यक्ति को जगाना।
अभी हाल में खुलासा हुए घटना ने जिसमें गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी और बुचड़खाने ने कोरबा के संपुर्ण हिन्दु समाज और संगठनों को झकझोर कर रख दिया है।
यह घटना देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक लंबे अर्षों से हो रहा था। परंतु वहीं आस-पास रहने वाले लोगों द्वारा इस घृणित कार्य का यदि प्रतिक्रिया व्यक्त किया जाता तो संभव है कि इसे प्रारंभ होते ही रोका जा सकता था।
अतः अपना समाज गलत कार्यों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनेवाला समाज बने यह हम सब जागृत बंधुओं की जिम्मेदारी है।
इसलिये सभी हिन्दु समाज और हिन्दु संगठन, संस्थाओं के बंधुओं ने एक बड़ी बैठक कर यह निर्णय लिया है कि सोये हुए समाज को जगाते हुए सबके साथ मिलकर, रविवार 9 जुलाई को , सुभाष चौक में एक विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रशासान को ज्ञापन देंगे।
उक्त प्रदर्शन में आपके समाज, संस्था, संगठन से और आपके माध्यम से समाज के सभी बंधुओं और मातृशक्तियों को लेकर अधिकाधिक संख्या में अवश्य पधारें।

तिथि – 9 जुलाई, रविवार
समय- दोपहर 3 से 5
स्थान – सुभाष चौक,निहारिका

.

ये भी पढ़े…

“नमामि हसदेव”..भाग-06 : जिला भाजपा की ललकार या.. कौन बनेगा मां का लाल..? http://veerchhattisgarh.in/?p=13437

-चित्र इंटरनेट से साभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *