मड़वा पॉवर प्लांट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उड़ाई गई हंसी..? बच्चों से सीखने की आवश्यकता…देखें चित्र।

जांजगीर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व योगमय आर्कटिक से लेकर अंटार्टिका तक हो गया। भारत में न केवल मैदानी इलाकों में, बल्कि हिमालय की गोद से लेकर समुद्र की लहरों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही 180 से अधिक देशों में योगाभ्यास से पूरी दुनिया योगमय हो गई। 
अपने ग्रुप्स में साझा कीजिए।
इसी क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह, मड़वा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्रियाएं एवं योगाभ्यास का आयोजन किया गया। प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
आयोजन को लेकर जारी किए गए फोटो में
एक मीटिंग हॉल सा दिख रहा है, जिसके सामने टेबल है और पीछे की तरफ कुर्सियां हैं और सामने टेबल पर माइक भी लगे हुए हैं। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यहां पर योग का अभ्यास कराया गया।


योग करने की गंभीरता इस आयोजन के फोटोग्राफ से ही स्पष्ट हो रहा है। लोगों के आगे-पीछे सरकने की जगह नहीं और न पीछे झुकनें या बैठकर योग की कोई भी क्रिया करने के लायक एक फीट भी दूरी है, सो समझा जा सकता है कि मात्र फोटोशूट के लिए ही सबको एकत्र किया गया।


इसकी तुलना में नीचे के चित्रों को देखने से स्पष्ट होता है कि सीमित संसाधनों में भी गरिमामय वातावरण में योग की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन किस प्रकार से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरे मन से किया जा रहा है।


जिनके पास संसाधन हैं वे भी एक गरिमामय ड्रेस कोड के साथ भारत की पारंपरिक संस्कृति का निर्वहन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *