प्रदेश में जिम संचालन के लिए पत्र लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को केंद्र से शर्तों के साथ जिम को खुलने की इजाजत देने की अपील की है। जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के 25 मार्च के प्रभाव में आने के बाद से बंद हैं।श्री बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिम संचालन के लिए अनुमति मांगी है। 

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में चरणबद्ध रूप से छूट देते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं। रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों हेतु अनुमति एसओपी के पालन की शर्त पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है किंतु अभी भी जिम संचालन हेतु अनुमति प्राप्त नहीं है, जिसके कारण जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल दिया है और जिमखाने में कसरत, योग रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद कारगर उपाय है।इसमें अगर अनुमति दी गई तो जिम संचालकों के साथ अन्य राज्यों को भी राहत मिलेगी।