पंकज झा : SBI का लाभ सालाना आधार पर 68.47 फीसदी अधिक
दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में बैंक ने अपने इतिहास का सबसे अधिक लाभ कमाया है। बैंक का लाभ सालाना आधार पर 68.47 फीसदी अधिक हुआ है। उसका NPA भी न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इसके बाद भी आप मानेंगे कि जमाकर्ताओं का पैसा डूब गया जैसा ….. लोग दुष्प्रचारित कर रहे?
गाली के लिए माफी चाहता हूं लेकिन जिन ….. को यह लग रहा हो कि स्टेट बैंक डूब गया, उन्हें बैंक का कल ही आया तिमाही रिजल्ट देखना चाहिये।
दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में बैंक ने अपने इतिहास का सबसे अधिक लाभ कमाया है। बैंक का लाभ सालाना आधार पर 68.47 फीसदी अधिक हुआ है। उसका NPA भी न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इसके बाद भी आप मानेंगे कि जमाकर्ताओं का पैसा डूब गया जैसा ….. लोग दुष्प्रचारित कर रहे?
मुझे तो अपनी सरकार और उसकी कार्यप्रणाली पर इतना अधिक विश्वास था कि मैंने इस वॉलेटाइल समय में भी रिजल्ट से पहले हैसियत से अधिक शेयर खरीद लिया था एसबीआई का। भले भौंकते रहे थे भौंकने वाले।
(नोट : यह केवल दुष्प्रचार करने वालों का जवाब है। आप कृपया इस आधार पर निवेश/ट्रेडिंग का निर्णय न लें। अपने रिसर्च के आधार पर काम करें।)