भारत के प्रमुख बैंकों से अडानी समूह को क्लीन चिट

भारत के प्रमुख बैंकों ने अडानी समूह को क्लीन चिट दी। जिन बैंकों ने अडानी समूह को क्लीन चिट दी है उनमें एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अडानी समूह को लेकर साफ किया है कि उसे अडानी समूह से कोई परेशानी नहीं है। समूह का कैश फ्लो और बैलेंस शीट देखने के बाद बैंक संतुष्ट है, और आगे भी अडानी समूह की आवश्यकता पर वह वित्तपोषण करता रहेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अडानी ग्रुप कंपनियों को दिया गया कुल लोन बैंक के किसी कंपनी समूह को दिए गए टॉप 15 लोन में भी शामिल नहीं है। यानी समूह को दिया गया लोन नियमों के दायरे में है और इसे लेकर किसी तरह की चिंता की बात नहीं है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी ग्रुप ने अपनी कंपनियों के गिरवी रखे शेयर्स को छुड़ाने के लिए जो 8300 करोड़ रुपये के लोन प्री पेमेंट की घोषणा की है, उससे निवेशकों की धारणा समूह को लेकर मजबूत हुई है। वहीं अडानी ट्रांसमिशन के सकारात्मक परिणाम और बैंकों के समूह को लोन देने पर भरोसा जताने से भी मार्केट में सकारात्मक रुख देखा गया है।

रॉयटर्स ने अपनी खबर में कहा है कि अडानी समूह को बैंक ने जो कुल लोन दिया है, वह आरबीआई द्वारा तय की गई लिमिट के चौथाई हिस्से से भी कम है। इसका भी एक बड़ा हिस्सा उन कंपनियों को दिया गया है जिनका कैश फ्लो काफी मजबूत है। समूह की ओर से जब भी उसे और फाइनेंस का अनुरोध मिलेगा, बैंक उस पर विचार करेगा। बैंक ने अडानी समूह को लोन देने पर रोक लगाने का कोई फैसला नहीं किया है।

साभार- विनय कुमार

-चित्र साभार प्रतीकात्मक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *