अभय अरोडकर : मोदी २५ वर्षों के रोड मैप साथ विपक्षी नमूने नेतृत्व के साथ.. और अडानी…

जहां सिर्फ वोट के लिए नेतृत्वविहीन विपक्षी महंगाई और बेरोज़गारी को मुद्दा बनाकर इन घिसेपीटे अर्थहीन मुद्दों पर २०२४ में जा रही है वहीं मोदी सरकार हायडरोजन ट्रेन, पेट्रोल में इथाॅनाल १०% से २०% की मात्रा बढ़ाने,वंदे भारत मेट्रो चलाने की सोच रखकर भारत को विकसित राज्य बनाने की और अग्रसर है.

जिस पार्टी को देश ने ६६ वर्ष देश चलाने का मौका दिया आज वो एक नमूने के नेतृत्व में एक मौका मांग रहे हैं??

Veerchhattisgarh

पुरा विपक्ष बात तो कर रहा है महंगाई और बेरोज़गारी की बात हर मंच से करता जरुर है पर वो इसके लिए क्या करेंगे इसका कोई रोडमैप जनता के समक्ष नहीं रखा.

विपक्ष के किसी भी नेता के मुंह से कभी नहीं सुना कि वे देश के लिए आगे क्या करेंगे वही मोदी जी भारत के लिए अगले २५ वर्षों का रोड मैप बनाकर उसके अनुसार कार्य कर रहे हैं.

अदाणी भी ऐसा ही करेंगे

अदाणी पर वो उंगली उठा रहे है जिन्होने माल्या,नीरव मोदी और राहुल चौकसी जैसों को देश लूटने में मदद की.तुम्हारा नेता गधा हों सकता है देश की जनता नहीं.
उन्हें मोदी कहते हैं भले ही भगोड़े देश का पैसा लूटकर भाग गये पर मोदी सरकार ने इन भगोड़ों की संपत्ति जब्त कर वसूली कर ली अब यदि जिनको संशय है कि अदाणी भी ऐसा ही करेंगे तो भ्रम में न रहे.
अदाणी संघर्ष कर और अपनी काबिलियत के दम पर बने हैं इसलिए वो देश छोड़कर नहीं जायेंगे बल्कि भारत में रहकर ही पुनः अपने को स्थापित करेंगे.न BBC मोदीजी का कुछ उखाड़ पाई न हिडेनबर्ग अदाणी का कुछ बिगाड़ पायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *