कौशल सिखौला : आप नेता जिस युवती के साथ हैं , वह..
शराब आम आदमी पार्टी का पीछा नहीं छोड़ रही । आम आदमी पार्टी पर संकट के नए बादल मंडरा रहे हैं । दिल्ली शराब घोटाले ने आप के तीनों दिग्गज नेताओं को तो जेल और हिरासत में पहुंचा ही दिया है । पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से इक्कीस लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग बीमार हैं । भगवंत मान ऐसे फंसे कि कभी दिल्ली भाग रहे हैं तो कभी पंजाब लौट रहे हैं ।
यह तो जाँच से पता चलेगा कि शराब कहां से आई । अभी बताया जा रहा है कि नोएडा से मैथनौल खरीदकर पंजाब ले जाया गया जिससे विषैली शराब बनाई गई । शराब घोटाला दिल्ली सरकार तथा आम आदमी पार्टी के जनक केजरीवाल पर कहर बनकर टूटा है । उनके जेल जाते ही पंजाब का जहरीली शराब कांड आम आदमी पार्टी के लिए एक और मुसीबत साबित होने वाला है ।
चहुं ओर लोकसभा चुनाव के शोर के बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी अभी लंबे समय तक मीडिया में छाई रहेगी । निश्चित रूप से दो दिन होली का अवकाश है , पर उसके बाद भी यही प्रकरण चलना है । इस बीच लंदन गए हुए राघव चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है । दावा किया जा रहा है आप नेता जिस युवती के साथ हैं , वह खालिस्तानी फ्रंट की बेहद एक्टिव सदस्य है । यह भी कहा जा रहा है कि शराब घोटाले में नाम आने के बाद राघव चड्ढा ने पार्टी से दूरी बना ली है ।
केजरीवाल जेल में हैं और जेल से ही सरकार चलाने की बात कर रहे हैं । ऐसा हुआ तो सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी की तरह यह भी पहली बार होगा । आम आदमी पार्टी और इंडी एलायंस गिरफ्तारी की टाइमिंग पर बेहद नाराज हैं । इसमें कोई शक नहीं कि आम आदमी पार्टी की तमाम चुनावी कंपेन गिरफ्तारी कांड से बर्बाद हो गई है । निश्चित रूप से देखना होगा कि दिल्ली और पंजाब की जनता पर इस गिरफ्तारी का क्या असर पड़ेगा । जनता खुश है या दुःखी ? जनता का चुनावी मूड बताएगा कि उसके दिल में क्या है ?
