नवपदस्थ कोरबा कलेक्टर इन बच्चों की आह को वाह में बदलने करेंगे पहल…
सौरभ का अर्थ ही सुगंध, सुरभि है सो इन बच्चों की स्कूल यात्रा को सुरभिमय करने नवपदस्थ जिलाधीश करेंगे..नौनिहालों के पालकों को आस तो है।
कोरबा। मुड़ापार बाई पास रोड में प्रतिदिन हर चौक-चौराहों पर जाम में शहरवासी बुरे तरह फंस रहे हैं। बुधवारी चौक के आगे से लेकर मानिकपुर रेलवे फाटक तक 2-2 किलोमीटर तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। जाम में खासकर स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है।
.ये link भी पढ़ें…
शहर के विकास की कीमत बच्चों की कराह से चुकाई जा रही है। जाम में स्कूल के कई वाहन भी घंटों फंसे रहते हैं, जिससे बच्चे अभी बारिश में तो ठीक है लेकिन सूर्यदेव की तपिश जब खुले आकाश में हो तो बस के भीतर बैठे बच्चों की क्या स्थिति बनती होगी और इसका नौनिहालों के स्वास्थ्य पर किस प्रकार का दुष्प्रभाव पड़ता होगा इसकी सहज कल्पना की जा सकती है।
एम्बुलेंस सहित अन्य जिलों से आए लोगों को भी इस घंटो के अघोषित जाम के मध्य रेंग रेंगकर सड़क नापना पड़ता है।
सौरभ का अर्थ ही सुगंध, सुरभि है सो इन बच्चों की स्कूल यात्रा को सुरभिमय करने नवपदस्थ जिलाधीश करेंगे..नौनिहालों के पालकों को आस तो है।