NRI अमित सिंघल : अभिजात वर्ग को कैसा प्रधानमंत्री चाहिए ?

धन्य हो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता, संजय झा, का कि उन्होंने सार्वजानिक रूप से बतलाया कि कोंग्रेसियों को कैसा प्रधानमंत्री चाहिए।

एक ट्वीट में संजय झा लिखते है कि मुझे किसी भी दिन ऐसा प्रधानमंत्री दें जो साल्सा नृत्य (युगलो द्वारा करने वाला एक क्यूबन नृत्य) कर सके, स्काई डाइव (हवाई जहाज से पैराशूट बाँध कर छलांग लगाना) कर सके, सिनेमा हॉल में टॉप गन (टॉम क्रूज की लेटेस्ट फिल्म) देख सके और एक विभाजनकारी, क्षुद्र और तुच्छ दिमाग वाले तानाशाह दलपति जो केवल हाँक सकता है, को मैराथन में हरा सके।

Veerchhattisgarh

झा ने यह ट्वीट 55 लाख जनसँख्या वाले फ़िनलैंड के प्रधानमंत्री की गतिविधियों के आधार पर लिखी है।

दूसरे शब्दों में, झा की परिकल्पना वाला प्रधानमंत्री आतंकियों एवं वाह्य और आंतरिक शत्रुओ से निपटने के लिए कार्य ना करे, निर्धनता से ना निपटे, सभी को बैंक अकाउंट, स्वच्छता, कोविड वैक्सीन, नल से जल, बिजली, राजमार्ग, रेल सुविधा, डिजिटल अर्थव्यवस्था, एयरपोर्ट, मेक इन इंडिया इत्यादि को ना प्रमोट करे।

राहुल-प्रियंका में निश्चित रूप से ऐसा प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है।

समस्या यह है कि जनता की परिकल्पना झा के विचारो से मेल नहीं खाती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *