मनीष शर्मा : आदेश.. भारत में पाकिस्तानी डिग्रीधारकों को नहीं मिलेगा रोजगार
UGC और AICTE ने पाकिस्तानी डिग्री लिए हुए भारतीय लोगो की डिग्री को अमान्य कर दिया है, अब ऐसे लोग भारत में उच्च शिक्षा और नौकरी नहीं कर पाएंगे।
* जो लोग पाकिस्तान से भारत में शरण ले कर आये हैं, उन्हें इस नियम से अलग रखा गया है।
आपको ये जान कर झटका लग सकता है कि अभी भी भारत से हर साल सैंकड़ो लोग पाकिस्तान जाते हैं डिग्री कोर्स के लिए, मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए ….. पाकिस्तान ने बाकायदा जम्मू और कश्मीर से आने वाले students के लिए अलग से Quota बनाया हुआ है और इन बच्चो को भेजनें कि एवज में हुयत जैसे संगठन हर साल करोडो रूपए कि उगाही करते थे, और वही पैसा पत्थरबाजो आतंकवादियों को दिया जाता था, आतंक फैलाने के लिए।
ये एक बड़ा कदम उठाया है सरकार ने, समय लगा लेकिन एक और फंडिंग का स्त्रोत ख़त्म हुआ।
इस मुद्दे पर डेढ़ साल पहले एक article लिखा था, आप चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ सकते हैं
लिंक – https://trunicle.com/massive-scam-unearthed-in-jk-pak-and-hurriyat-involved-zero-coverage-in-media/
