मनीष शर्मा : Massive Boost for Indian Navy – Romeo is Coming !!
अमेरिका में Indian Navy के अफसरों की 10 महीने लम्बी ट्रेनिंग ख़त्म हो गयी है, और अब भारत को मिलने जा रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक Multi-role attack हेलीकाप्टर, जिनका इस्तेमाल ‘Naval Operations’ में होता है।
हम बात कर रहे हैं MH-60 Romeo की, जिनकी सप्लाई जून से शुरू हो जायेगी । भारत ने 24 रोमियो हेलीकाप्टर खरीदे हैं, 2.4 बिलियन डॉलर में, और जल्दी ही ये सारे भारत में आ जाएंगे।
ये हेलीकाप्टर जाने जाते हैं अपनी Anti-surface, Anti-submarine warfare, Search and Rescue missions capabilities के लिए। और इनके आने से जहां भारतीय नेवी की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा, वहीं चीन को बहुत दर्द होने वाला है।
चीन को सबसे परेशान क्या बात करती होगी, ये कभी सोचा है आपने?
अगर आपको लगता है कि चीन लद्दाख या CPEC के लिए परेशान है, तो आप गलत हैं, चीन की दुखती रग है “स्ट्रैट ऑफ़ मलक्का”, जहां से चीन का सारा सामान गुजरता है, पूरा एक्सपोर्ट इम्पोर्ट का सामान यहीं से जाता है,
चीन भारत को यहाँ से दूर रखने के लिए ही LAC और अरुणाचल के आस पास के इलाको में हमेशा कोई ना कोई हरकत करता रहता है, ताकि भारत North में ही engaged रहे और Indian Ocean को भूल जाए।
आपने सोचा है कि क्या होगा अगर ये ‘स्ट्रैट ऑफ़ मलक्का’ ब्लॉक कर दिया जाए ?
चीन में हाहाकार मच जाएगा, Trillions USD का नुक्सान होगा, ऊपर से देश में अफरा तफरी फैलेगी वो अलग। चीन इसी परेशानी से बचने के लिए 65-70 बिलियन डॉलर्स CPEC पर फूंक चुका है, क्युकी उसे एक alternative route चाहिए अपने माल की सप्लाई के लिए।
वहीं भारत भी तैयारी कर रहा है, भारत ने पिछले कुछ साल में कुछ ऐसे काम किये हैं, जिनसे चीन की चिंता बढ़ गयी है
1. अंडमान निकोबार कमांड (Theater Command) स्थापित की गयी है, इसे और बेहतर बनाने के लिए 5650 करोड़ भी दिए गए हैं 2019 मे।
2. Indian Navy के लिए अटैक Vessels, Nuclear Submarines आदि बनाये जा रहे हैं, दूसरा Aircraft Carrier भी जल्दी मिल जाएगा
3. मलक्का स्ट्रैट के बिलकुल पास इंडोनेशिया ने भारत को Sabang Island पर मिलिट्री बेस बनाने के लिए दे दिया था, 2018 में।
रोमियो helicopters के आने के बाद भारत की Capabilities बढ़ जाएँगी, और अपने Submarines, Attack Vessels, Sukhoi Jets, Brahmos Missiles, Romeo Helicopters की मदद से चीन की एंट्री ब्लॉक की जा सकती है। ये हेलीकाप्टर चीनी सबमरीन्स, एयरक्राफ्ट कर्रिएर के लिए काल साबित होगा।
अब आप कहेंगे कि हम चीन का रास्ता रोकेंगे तो क्या वो हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा ?
इसी इलाके में इंडोनेशिया, वियतनाम और निकट ही ऑस्ट्रेलिया,जापान, फिलीपींस, ताइवान भी हैं, जिनके चीन से रिश्ते अच्छे तो नहीं कहे जा सकते, और किसी भी युद्ध की स्थिति में वो किसका साथ देंगे, ये समझना आसान है.