कोरोना : एम्स के पूर्व सचिव एमसी मिश्रा बोले, ज़मीनी स्तर से उठे योगी आदित्यनाथ जितनी जानकारी हार्वर्ड समान विश्वविद्यालयों से पढ़े नेताओं को भी उस स्तर की जानकारी नहीं, शिक्षा, चिकित्सा से लेकर एयरलाइन और शिक्षा..

लेखक और राजनीतिक विश्लेषक शांतनु गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में एम्स के पूर्व सचिव एमसी मिश्रा योगी आदित्यनाथ की चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन की तारीफ़ विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर चुका है। यह बात शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ को बीमारियों को लेकर ज्ञान एवं चिकित्सा क्षेत्र की अद्भुत समझ है।”
उक्त वीडियो में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक एमसी मिश्रा ने यूट्यूब चैनल  ‘सब लोकतंत्र’ से बात करते हुए कही।।आगे वे कहते हैं कि चिकित्सा के विषयों पर सीएम आदित्यनाथ की जिज्ञासा और उनकी पकड़ के कारण ही वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में ‘जापानी एन्सेफेलाइटिस’ जैसी बीमारियों को भी नियंत्रित कर पाए।
“देश को इसी प्रकार के नेता चाहिए, जो ज़मीनी स्तर से उठकर चीजों को लेकर एक व्यापक दृष्टिकोण रखते हों।” उन्होंने आगे कहा कि कहा कि “आज यह योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही नतीजा है कि गोरखपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में होने वाली जानलेवा बीमरी जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस की समस्या लगभग हल हो चुकी है।”
वीडियो में बातचीत के दौरान एम्स के पूर्व सचिव एमसी मिश्रा से पूछा गया कि “क्या भगवा साधू योगी आदित्यनाथ बीमारी या महामारी जैसे जटिल विषय को बखूबी समझते हैं?”
प्रतिउत्तर में श्री मिश्रा ने कहा कि वे अनेक बार लोकसभा में मुख्यमंत्री योगी के साथ ‘जापानी एन्सेफेलाइटिस’ जैसे जटिल विषयों पर चर्चा में सम्मिलित हो चुके हैं तथा ऐसे विषयों पर सीएम योगी जितने सवाल-जवाब करने की क्षमता रखते हैं, अन्य कोई नेता नहीं रखता।
श्री मिश्रा बताते हैं  कि जितनी जानकारी पाँच बार के सांसद तथा ज़मीनी स्तर से उठे योगी आदित्यनाथ को है। उतनी जानकारी हार्वर्ड समान विश्वविद्यालयों से पढ़े नेताओं को भी उस स्तर की जानकारी नहीं है।इतना ही नहीं, सीएम योगी को शिक्षा, चिकित्सा से लेकर एयरलाइन और शिक्षा सम्बन्धी विषयों की भी अच्छी जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *