सुरेंद्र किशोर : यूक्रेन से सीखकर अनिवार्य मिलिटरी ट्रेनिंग का प्रावधान भारतीयों के लिए हो लागू
यूक्रेन के अनुभव शिक्षा दे रहे हैं कि भारत के नागरिकों
के लिए भी हो अनिवार्य मिलटिरी ट्रेनिंग का प्रावधान
…………………………..
भारत सरकार को चाहिए कि वह एक खास उम्र के अपने नागरिकों के लिए अनिवार्य मिलिटरी ट्रेनिंग का प्रावधान करे।
इसके लिए यदि संविधान में संशोधन भी करना पड़े तो किया जाए।
यूक्रेन के कटु अनुभवों को देखते हुए यह अब और भी जरूरी हो गया।
……………………………………………..
उस देश के नागरिक भी यदि आज रूसी सेना के खिलाफ गलियों में लड़ रहे हैं तो वह इसलिए कि वहां की सरकार ने नागरिकों के लिए अनिवार्य मिलिटरी ट्रेनिंग का प्रावधान कर रखा है।
दुनिया के 28 देशों में वहां के नागरिकों के लिए कुछ खास अवधि के लिए अनिवार्य मिलिटरी सेवा का प्रावधान है।
मिलिटरी सेवा यानी मिलिटरी ट्रेंनिंग।
…………………………………
भारत न सिर्फ कई ओर से बल्कि भीतर से भी लगातार खतरों से जूझ रहा है।
दुश्मन देश व राष्ट्रविरोधी आंतरिक तत्व चाहते हैं कि एक दिन भारत की सड़कों पर गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न कर दिया जाए।
वे रात-दिन उसकी तैयारी में भी लगे हुए हैं।
यदि वैसा सचमुच हुआ तो क्या भारत सरकार आग लगने पर ही कुआं खोदेगी ?
या, पहले से उसकी तैयारी होगी ?
अपने देश को धर्मशाला समझने वाले,खरबूजे की तरह इस देश को टुकड़े- टुकड़े करने की आकांक्षा रखने वालों की संख्या कम नहीं है।
वोट के सौदागर नेताओं की जमात अलग से राष्ट्रद्रोही बनी हुई है।
वह जमात चाहती है कि वे अपने जीवन काल में वोट बैंक के जरिए राज करें,बाद में इस देश का क्या हश्र होता है,उससे उन्हें कोई मतलब नहीं।
कुछ नेता व अन्य लोग तो इस देश को लूट कर विदेशों में अपार धन जमा करते जा रहे हैं।
उनके लिए कभी विपरीत परिस्थितियां आएंगी तो वे यह देश छोड़कर चुपके से विदेश भाग जाएंगे।
यह अकारण नहीं कि हमारे देश के 90 प्रतिशत नेतागण अपनी संतान को भारतीय सेना में भर्ती होने नहीं देते।
…………………………………
यदि मिलिटरी ट्रेनिंग अनिवार्य होगी,तो हम उन लोगों को आसानी से पहचान लेंगे जो अनिवार्य मिलिटरी ट्रेनिंग का विरोध करेंगे।
……………………….
उन देशों की सूची यहां पेश है जिन देशों में अनिवार्य मिलिटरी सेवा का प्रावधान है।
गौर कीजिएगा,इनमें से कितने देशों पर बाहर-भीतर से उतना बड़ा खतरा है जितना भारत पर है ?
फिर भी वे ट्रेनिंग दे रहे हैं।
………………………..
अनिवार्य मिलिटरी सेवा वाले देश
1.-आर्मेनिया
2.-आस्ट्रिया
3.-अजरबैजान
4.-बेलारूस
5.-बारमुडा
6.-ब्राजिल
7.-मांमार
8.-साइप्रस
9.-डेनमार्क
10.-मिस्र
11.-फिनलैंड
12.-ग्रीस
13.-इरान
14.-इजरायल
15.-नार्थ कोरिया
16.-साउथ कोरिया
17.-मैक्सिको
18.-मोरक्को
19.-नार्वे
20.-रूस
21.-सिंगापुर
22.-स्विट्जरलैंड
23.-ताइवान
24.-थाइलैंड
25.-तुनिसिया
26.-टर्की
27.-उके्रन
28.-यू.ए.इ.
