मनीष शर्मा : ABG Shipyard घोटाला.. विपक्ष ने  expose किया खुद को…

पिछले 2 दिन से ABG Shipyard के घोटाले की खबर चल रही है….भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला बताया जा रहा है। चूंकि कंपनी गुजरात की है, जो मोदी जी का गृहप्रदेश है, इसलिए विपक्षियों को जैसे शिलाजीत मिल गयी है…..रोना धोना चालू हो गया है।

हाय मोदी ने बैंक बेच दिया, अपने गुजरात की कंपनी को पैसा दे दिया। कुछ चूजे तो कह रहे कि नोटबन्दी का पैसा भी यहीं adjust कर दिया है, वहीं कुछ कबूतर कह रहे हैं कि Bank Charges इसीलिए बढ़ाये गए हैं, ताकि इस scam को cover किया जा सके।

खैर, महत्व ये रखता है कि सच क्या है…..और विपक्षियों की उम्मीद के विपरीत, सच्चाई इस बार भी उन्हें ही expose कर रही है।


अच्छा एक चीज बताईये…… चोर की सहायता करने वाला अपराधी होता ही, या उसे पकड़ने वाला ??? आपके घर मे कोई चोरी कर रहा हो, आप शोर मचा दें, तो क्या पुलिस आपको पकड़ेगी या चोर को ???

बहरहाल, ABG Shipyard के scam की कहानी सुनिए, समझिये और फिर तय कीजिये कि चोर कौन है, उसके सहायक कौन हैं, और चोर को पकड़ा किसने है?

– ABG Shipyad की Mar’2004 को कुल Capital Liability ₹278.70 करोड़ की थी जो Mar’2010 आते आते 5,394.23 करोड़ हो गई।

– AGB ने Oct’2010 में PSU कंपनी Western India Shipyard Ltd. को टेकओवर किया।

– Jun’2011 में ₹9,700 करोड़ और Jan’12 में ₹500 करोड़ का आर्डर दिया गया।

– AGB ने लोन लिए और Mar’2014 में कुल Capital Liabity बढ़कर 12,187.84 करोड़ हो गई।

– March 2014 में UPA सरकार के समय AGB Shipyard का Debt Restructure हुआ।

– July 2016 में लोन, NPA घोषित हुआ और 2019 में फ्रॉड घोषित हुआ।

– Ernst and Young नें 2012-17 की ऑडिट रिपोर्ट में पाया कि अनियमितता हुई।

– NPA के चलते, RBI ने AGB Shipyard को ‘dirty dozen’ की लिस्ट में डाला।

– CBI ने ABG Shipyard के प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स के ख़िलाफ़ ₹22,842 करोड़ के फ्रॉड में FIR दर्ज की।

Facts सामने हैं…..अब निर्णय कीजिये।

सोर्स – अविनाश श्रीवास्तव

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *