तूफानी “प्रचंड”… इस्तीफा देंगे आज ओली ?
नेपाल का ऐतिहासिक दिन होगा आज
ब्यूरो डेस्क। चीन के उकसाने पर भारत विरोधी निर्णय ले रहे और तीन भारतीय इलाकों लिपिंयाधुरा,लिपुलेख व कालापानी पर दावा करने पर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं और उनसे त्यागपत्र की मांग तेज हो गई है जिस पर नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आज निर्णय लेगी।
प्रचंड ने शनिवार को पार्टी की स्थायी समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री के भविष्य पर निर्णय लिया जा सकता है। हो सकता है कि शनिवार को समिति की बैठक के दौरान दोनों पक्ष कोई ऐसा तंत्र बनाने पर काम करेंगे, जिसके तहत पार्टी और सरकार दोनों को कुछ नियम-कायदों का पालन करना होगा, ताकि मतभेद दूर हो सकें। आरोप है कि प्रधानमंत्री ओली मनमाने तरीके से सरकार चला रहे हैं और वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड को अपना काम नहीं करने दे रहे हैं। ओली और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड, दोनों ही सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष हैं। पार्टी में ओली हाशिये पर चले गये हैं क्योंकि काफी संख्या में वरिष्ठ नेता प्रचंड के साथ हैं।
