शनिवार का दिन और मंत्र सिद्धि शनिदेव की कृपा से होता है।चंद्रग्रहण का योग इसे और फलित करता है,उसपर गुरुपूर्णिमा। अगर आपको कोई गुरु मंत्र दीक्षा के लिए नही मिल रहा हो तो चंद्रदेव को ही गुरु मानकर अभीष्ट सिद्ध कीजिए नवरात्रि तक।सफलता मिलेगी।इस दौरान लगातार मूक जीवों की सेवा करते रहें।