‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ गणतंत्र दिवस रिहर्सल.. नौसेना.. ये दिल मांगे मोर
परिवार, समाज से दूर रहने के बाद भी सैनिकों का दिल धड़कता है तो सिर्फ देश के लिए, देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए और चट्टानों, पहाड़ों, बियाबान जंगलों में जीवन का एक बड़ा हिस्सा बिता देने वाले सैनिक..सैनिक हैं तो क्या हुआ ,आखिर वे भी तो इस समाज के अंग हैं । उन्हें भी मनोरंजन का, नाचने,गाने एवं झुमने का उतना ही हक है जितना आम जनता को।
सेना की नौकरी, पैसे कमाने और अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए की जाने वाली सेवा नहीं है, यह तो उन जुनूनी लोगों के इरादों की हकीकत है जो देश के लिए अपने अदम्य साहस के उच्च पैमाने पर प्राण न्योछावर करने का हौसला रखते हैं।
ऐसे ही एक अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान – ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ पर झूमते नजर आए नौसेना के जवान, जिसका 39 सेकंड का vdo बेहद लोकप्रिय हो गया है..
