प्रधानमंत्री के दौरे से सेना का मनोबल बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार को लेह पहुंचे। मोदी का यह दौरा चीन को संदेश भी है कि देश फौज के साथ खड़ा है।मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री नीमू भी गए। यहां उन्होंने थलसेना,वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात की और घायल हुए जवानों से मुलाकात की। विपिन रावत से लद्दाख का पूरा नक्शा भी समझा। पीएम मोदी के आने से जवानों में भी उत्साह आ गया। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से चीन यह संदेश दिया कि वह खुद वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी के लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है,मैं प्रधानमंत्री जी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं।”