निधन : तुलाराम साहू, पुरानी बस्ती, कोरबा
मुख्य मार्ग कोरबा स्थित शहर के सबसे पुराने कपड़े की दुकान पवन रेडीमेड स्टोर के संचालक पुरानी बस्ती निवासी तुलाराम साहू 73 वर्ष की उम्र में का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया। मृदुभाषी श्री साहू का विगत लगभग दो सप्ताह तक रायपुर में इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे 3 पुत्रों, 2पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
