सतीश चंद्र मिश्रा : “माफ कीजिएगा… हम कटरीना की शादी का फोटो नहीं छाप रहे हैं..”
आज प्रकाशित यह दुर्लभ फोटो कई संदेश दे रही है। प्रस्तुत फोटो में जनरल रावत व उनकी पत्नी मधुलिका जी की वेशभूषा तथा निमंत्रण पत्र की सादगी को ध्यान से देखिए। ऊंचे लोग दिखावा नहीं करते। ज्ञात रहे कि जिस समय यह विवाह हुआ होगा उस समय भी जनरल रावत सैन्याधिकारी ही थे।
देश में पत्रकारिता और पत्रकार आज भी जिंदा हैं।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)
इंदौर शहर के 8 पृष्ठ के छोटे से समाचार पत्र “प्रजातंत्र” ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के विवाह और निमंत्रण पत्र की फुल साइज फोटो आज इस शीर्षक के साथ छापी…
“माफ कीजिएगा… हम कटरीना की शादी का फोटो नहीं छाप रहे हैं, क्योंकि आज उस ग्लैमर से ज्यादा जरूरी है यह पवित्र स्मरण।”
इस समाचार पत्र के स्वामी व संपादक को नमन।
आज प्रकाशित यह दुर्लभ फोटो कई संदेश दे रही है। प्रस्तुत फोटो में जनरल रावत व उनकी पत्नी मधुलिका जी की वेशभूषा तथा निमंत्रण पत्र की सादगी को ध्यान से देखिए। ऊंचे लोग दिखावा नहीं करते। ज्ञात रहे कि जिस समय यह विवाह हुआ होगा उस समय भी जनरल रावत सैन्याधिकारी ही थे।
अभूतपूर्व… अविस्मरणीय… अंतिम विदाई??
यह हैं वास्तविक महानायक…
तमिलनाडु के छोटे से कस्बे मेट्टूपलयम में रोते बिलखते कतारबद्ध हजारों नागरिकों द्वारा अंतिम प्रणाम के साथ प्रारंभ हुई जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी की अंतिम यात्रा में आज दिल्ली की सड़कों पर उमड़ा जनसमुद्र, लहराते तिरंगों के साथ उनकी अंतिम यात्रा में दौड़ती दिखी देश की जवानी यह संदेश दे रही है कि देश ने अपना महानायक खो दिया है।