SECL द्वारा नॉन पॉवर सेक्टर को कोयला आपूर्ति नहीं किए जाने की खबर भ्रामक : डॉ. सनीश चन्द्र, जनसम्पर्क अधिकारी
विश्वव्यापी समस्या के बाद भी कोयले को लेकर भारत स्थिति बेहतर है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी अपने कोरबा प्रवास के मध्य यह स्पष्ट किया था कि पूर्व की तुलना में उत्पादन बढ़ा है।
कोयला मंत्री श्री जोशी के जाने के बाद से ही लगातार यह फ़ेंक न्यूज जोर पकड़ रहा था कि नॉन पॉवर सेक्टर को कोयले की आपूर्ति एस.ई.सी.एल. द्वारा नहीं की जाएगी।
वस्तुस्थिति को स्पष्ट करते हुए डॉ. सनीश चन्द्र, जनसम्पर्क अधिकारी, एसईसीएल ने बताया है कि ” एस.ई.सी.एल. के लिए पॉवर नान-पॉवर तथा अन्य सभी उपभोक्ता समतुल्य हैं एवं कम्पनी सभी की आवश्यकता के अनुरूप कोयला आपूर्ति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तथा प्रतिबद्ध है। इस सम्बंध में नान -पॉवर को कोयला नहीं दिए जाने की बात भ्रामक है।”
उल्लेखनीय है कि मेनस्ट्रीम मीडिया लगातार इस बात को बल दे रहा है कि कोयला संकट के कारण कई राज्यों के पॉवर प्लांट बंद हो चुके हैं या बंद होने के कगार पर है जबकि ऊर्जा मंत्रालय ने भी कहा था कि कोयले की कोई कमी नहीं है।