आप पैसे रोकोगे तो वो कोयला रोकेगा और आप षडयंत्र के तहत ठीक उसी तरह कोयला कोयला करते हुए शोर मचाएंगे जैसे ऑक्सीजन के लिए केजरीवाल ने… – ‘चन्दर मोहन अग्रवाल’

भारत को रोज किसी न किसी षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। अब विदेश में यह संकेत भेजा जा रहा है कि अगर आपने भारत में प्लांट लगाया तो आपको भयंकर बिजली की शॉर्टेज का सामना करना पड़ेगा।

(लेखक राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय विषयों के विश्लेषक हैं।)

Veerchhattisgarh

यह तो आप सबको मालूम ही होगा कि चीन में कोयले की शॉर्टेज के चलते भयानक तौर पर बिजली की कमी है।

बस अपने देश के लोगों का इस ओर से ध्यान हटाने के लिए चीन ने यह खेल भारत में भी रच दिया। कहा जा रहा है कि पहले मीडिया खरीदा गया जिन्होंने थर्मल प्लांट्स पर भारी कोयले की कमी की खबरें व्यापक तौर पर फैलाईं। फिर उन राज्यों के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को खरीदा गया जहां विपक्ष की सरकारें राज कर रही हैं। उनके द्वारा कोयले की परचेस में देरी करवाकर कोयले की सप्लाई बाधित की गई और आर्टिफिशल शॉर्टेज क्रिएट की गई।

 

पर सरकार ने कल बयान जारी कर कह दिया है की कोयले के पर्याप्त भंडार हैं आपको जितना चाहिए खरीद सकते हैं। अब कोल् इंडिया फ्री में तो कोयला देगा नहीं। आप पैसे रोकोगे तो वो कोयला रोकेगा और आप षड्यंत्र के तहत ठीक उसी तरह कोयला कोयला करते हुए शोर मचाएंगे जैसे ऑक्सीजन के लिए केजरीवाल ने * रोना मचाया था।

दिल्ली में भी जबरदस्त बिजली शॉर्टेज की प्लानिंग थी पर लगता है भारत सरकार ने टाटा और अंबानी को कह दिया है कि अगर दिल्ली में बिजली शार्ट हुई तो तुमसे डिस्ट्रीब्यूशन वापस ले लिया जाएगा।

आगे देखते हैं मोदी का डंडा कितना असर करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *