मोदी सरकार ने रेलवे बेचा की वास्तविक तस्वीर बताता वायरल VDO..इस तस्वीर में कोरबा भी…

रेलवे स्टेशन में सुधार, वेटिंग रूम, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ ही बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर आदर्श स्टेशन योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छत्तीसगढ़ के 14 रेलवे प्लेटफार्मों को यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई जोन बनाए जाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ समय पूर्व खबर आई थी कि अगले माह तीनों मंडलों के अनूपपुर, कोरबा, शहडोल, अंबिकापुर, अकलतरा, पेंड्रारोड, उमरिया, भाटापारा, तिल्दा, डोंगरगढ़, इतवारी, रामटेके, चांदाफोर्ट व छिंदवाड़ा में वाईफाई जोन बनाने का कार्य अंतिम चरण में था, इसमें से लगभग कई जगह पर आरंभ हो चुका है । वर्तमान में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, चाम्पा, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस और नागपुर मंडल में गोंदिया व राजनांदगांव में वाईफाई अनवरत चालू है।

आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए चिन्हित किए गए 1253 रेलवे स्टेशनों में से 1206 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा चुका है और शेष स्टेशनों का वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (30 जुलाई, 2021) को राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में दिया।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत 1,253 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसकी लागत 2,800 करोड़ आएगी। फंड को जोन के हिसाब से वितरित किया गया है। मध्य रेलवे के लिए धनराशि का आवंटन 230.58 करोड़ है जबकि पूर्वी रेलवे के लिए 178.71 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

आदर्श योजना के तहत व्यस्त स्टेशनों में यात्री सुविधाएँ जैसे शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय, बेंच, सभी में सुधार हुआ है। नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों में एक-एक स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा, जबकि गोवा, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में दो-दो स्टेशन को विकसित किया जाएगा। दिल्ली में चार स्टेशनों, जम्मू-कश्मीर में पाँच और उत्तराखंड में आठ स्टेशनों का चयन किया गया है।

पश्चिम बंगाल में 384 स्टेशन, जबकि उत्तर प्रदेश में 152, महाराष्ट्र में 108, केरल में 75, बिहार में 59, ओडिशा में 47, आंध्र प्रदेश में 46, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में 44 और राजस्थान में 40 स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। 2021-22 के लिए उत्तर रेलवे को सबसे ज्यादा 291 करोड़ रुपए का आवंटन मिला। मध्य रेलवे के लिए 230 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जबकि पूर्वी रेलवे के लिए 178 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार तपन चक्रवर्ती बताते है कि भारतीय रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर देश के इतिहास में बलिदान हुई महिला वीरांगनाओं और शासकों की गाथाओं को जनता तक पहुँचाने का और नारी शक्ति को गरिमामय अभिव्यक्ति देने बीड़ा उठाया है। ऐतिहासिक नारी शक्तियों के नाम पर पहली बार रेलवे के इंजनों पर नाम अंकित किए गए हैं। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, इंदौर की रानी अहिल्याबाई और रामगढ़ की रानी अवंतीबाई इनमें प्रमुख हैं। ऐसे ही दक्षिण भारत में कित्तूर की रानी चिन्नम्मा शिवगंगा की रानी वेलु नचियार को सम्मान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *