मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन 3233 सी लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल ने तय की प्राथमिकताएं..हुआ गरिमामय अभिनंदन

मल्टीपल काउंसिल चेयर पर्सन 3233 सी बनने के बाद कोरबा पहुंचे लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल का लायंस पदाधिकारियों ने एक गरिमामय समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य स्वागत किया।

लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल ने लायंस क्लब के कार्यों को लेकर अपने द्वारा तय की गई प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पूरी टीम के सहयोग से ही सारे सेवा कार्यों का और भी ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सभी क्षेत्रों में समाज सेवा का कार्य करता है। लायंस क्लब कोरबा द्वारा डायलिसिस सेंटर चलाया जा रहा है जहां सैकड़ों मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल आरंभ से समाजसेवी के रूप में काम करते रहे हैं।  छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान को मिलाकर जोन बनता है। उनके कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें इस जोन का चेयर पर्सन चुना गया हैं। कोरबा जिले का सौभाग्य है कि यहां से दो चेयर पर्सन बनाए गये है
1 जुलाई से श्री अग्रवाल अपना कार्यभार संभालेंगे। औपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि लॉयन क्लब कोरबा में दो स्कूल संचालित कर रहा है। जहां बच्चो से कम फीस ली जा रही है। अभी उन्हें पच्चीस लाख रूपए मिले है जिससे स्कूल में ऑडिटोरियम का उन्नयन किया जाएगा। कोरोना काल मे क्लब द्वारा जरूरत मंदो को राशन किट वितरित करने के साथ ही गली मोहल्ले में सेनेटाइजर का काम किया गया । लॉयन जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कोरबा में आई हॉस्पिटल खोलने का प्रयास चल रहा है लेकिन डॉक्टर नही मिल पा रहे है । लायंस क्लब शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का सफल संचालन लॉयन विजय अग्रवाल ने किया। इस दौरान लॉयन बसंत मिश्रा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायन राजेन्द्र तिवारी पूर्व मल्टीपल चेयरपर्सन, लायन विजय अग्रवाल केबिनेट सेकेट्री , पूर्व गवर्नर एम डी माखीजा , कामायनी दुबे ,राजकुमार अग्रवाल, लॉयन सत्येंद्र वासन, लॉयन कन्हैया लाल सोनी, लॉयन शोभना सोनी, लॉयन आशीष अग्रवाल, लॉयन दीपक माखीजा, लॉयन मीना सिंह, लॉयन अजय धनोदिया, लॉयन संतोष खरे, लॉयन शाहनाज शेख, लॉयन उमेश अग्रवाल, लॉयन आकाश अग्रवाल, लॉयन कैलाशअग्रवाल, लॉयन बसंत मिश्रा, लॉयन राजेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *