96.8% लाने वाली अन्वेषा पांडेय इसरो में वैज्ञानिक बनना चाहती है

कोरबा। सफलता मेहनत और लगन का अभूतपूर्व परिणाम है यह सिद्ध किया है अन्वेषा पांडेय ने।

बचपन से ही होनहार और प्रतिभाशाली डीपीएस एनटीपीसी की 10 वीं की छात्रा अन्वेषा पांडेय निवासी महाराणा प्रताप नगर कोरबा ने सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं में अपने गुरु जनों, माता पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत करते हुए 96.8 प्रतिशत लाकर अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए ये साबित किया कि मेहनत और पढ़ाई में समर्पण का परिणाम हमेशा सुखद होता है।

माता पिता की इकलौती संतान कक्षा LKG से लेकर नौवीं कक्षा तक लगातार 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाकर अव्वल रही है । अन्वेषा का लक्ष्य है इसरो में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना तथा देश के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के विकास हेतु नए अविष्कार करना। अन्वेषा ने अपने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन का श्रेय अपने मां पिता और विद्यालय के समस्त गुरुजनों को दिया जिनके लगातार सही मार्गदर्शन और सहयोग से यह हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *