कोरबा के न्यायिक कर्मचारियों ने कोविड-19 के टीकाकरण लगाने में दिखाई रूचि
कोरबा।मान. श्री बी0पी0 वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा – कोरबा के द्वारा वर्तमान में पूरे भारत में करोना महामारी के द्वितीय लहर से असमायिक मृत्यु की दर बढ़ रही है।
जिसके कारण कुछ जिलों में न्यायिक कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होने की सूचना भी प्राप्त हुई थी। श्री दिनेश कुमार टेंगवार अध्यक्ष, छ.ग. न्यायिक कर्मचारी के द्वारा अपने पदाधिकारी से चर्चा करने के उपरांत सभी के द्वारा एकमत होकर न्यायिक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के प्रयोजनार्थ कर्मचारीगण के द्वारा टीकाकरण लगाये जाने में रूचि ली गई। तद््नुसार दिनांक 10 मई 2021 को जिला पुस्तकालय कोविड सेन्टर, डिंगापुर कोरबा में कुल 41 अधिकारी/कर्मचारियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा आम लोगों को आह्वान किया गया कि कोविड- 19 का टीका लगाना पूरी तरीके से सुरक्षित है किसी भी कर्मचारी को टीका लगाने में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई है।
उक्त टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. कुमार पुष्पेष, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं डाॅ. श्री अशोक सिंह, श्री राजेन्द्र भार्गव, कोर्ट मैनेजर, श्री पुरूषोत्तम डडसेना, श्री शैलेन्द्र अनंत, श्री राजेन्द्र देवांगन, श्री मनीष कश्यप, श्रीमती लता घिलहरे, श्री देवसिंह कंवर, के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर समस्त न्यायिक कर्मचारी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।