तहसीलदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ नें सौंपा ज्ञापन

कोरबा। गरियाबंद जिले के देवभोग में पदस्थ नायाब तहसीलदार (प्रभारी तहसीलदार ) बाबूलाल कुर्रे के प्रताड़ित से परेशान होकर  लिपिक शुभम पात्र ने विगत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 

तहसीलदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव  एवं छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा के संयोजक के एवं प्रांतीय सचिव जगदीश खरे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय गृह मंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय कोरबा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें प्रमुख रूप से संघ के संरक्षक श्री सुरेश जयसवाल, अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जेबी करपे, उप प्रांत अध्यक्ष इकबाल खान, कोषाध्यक्ष जीएल देवांगन, सह सचिव राकेश पैकरा, संगठन सचिव दुर्गेश चौहान,  उपाध्यक्ष सनत राठौर, उपाध्यक्ष  दिनेश सिंह ,तहसील अध्यक्ष करतला पी पी एस राठौर तहसील अध्यक्ष कोरबा  आई पी डाहीरे,  संगठन सचिव सुरेश चौहान ,भीमराव आहेर, तेज राम चंद्रा ,राम कुमार बंजारे, विजय भारती, पूरन मरकाम, रामजी कवर, लोक नारायण जयसवाल, पुरुषोत्तम तिवारी, किशुन सिदार, अजय पांडे, निर्मलकर सोनी, सुनीता टंडन, अलका तिर्की, प्रभात शर्मा, सनंदन,  अंजू भगत, अनुपा,  भारद्वाज मैडम, कंवर मैडम,  मंजू मैडम, एवं एसके द्विवेदी संरक्षक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन कोरबा एवं समस्त लिपिक कर्मचारी साथीगण उपस्थित रहे।