कोरोना : भारतीय मूल की 14 बरस की बिटिया को मिली सफलता, मिला लाखों का इनाम
भारतीय-अमेरिकी किशोरी को कोरोना वायरस का इलाज खोजने के लिए किए गए उसके शोध के लिए 25 हजार डॉलर (18,34,300 रुपये) का पुरस्कार दिया गया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक 14 साल की टेक्सास की अनिका चेब्रोलु ने COVID-19 के इलाज के लिए संभावित दवा पर अपने काम के लिए 2020 3M यंग साइंटिस्ट चैलेंज जीता है।
A 14-year-old has won $25,000 for a discovery that could provide a potential therapy to Covid-19.
Anika Chebrolu's invention uses in-silico methodology to discover a lead molecule that can selectively bind to the spike protein of the SARS-CoV-2 virus. https://t.co/XkbzKFBBkc
— CNN International (@cnni) October 19, 2020
छात्रा ने एक अणु विकसित किया है, जो कोरोना वायरस के एक निश्चित प्रोटीन को बांध सकता है और इसे कार्य करने से रोक सकता है। अनिका ने कहा , “मैंने इस अणु को विकसित किया है जो SARS-CoV-2 वायरस पर एक निश्चित प्रोटीन से बंध सकता है। इसे प्रोटीन से बांधने से यह कार्य को रोक देगा।”
