कोरोना : भारतीय मूल की 14 बरस की बिटिया को मिली सफलता, मिला लाखों का इनाम

भारतीय-अमेरिकी किशोरी को कोरोना वायरस का इलाज खोजने के लिए किए गए उसके शोध के लिए 25 हजार डॉलर (18,34,300 रुपये) का पुरस्कार दिया गया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक 14 साल की टेक्सास की अनिका चेब्रोलु ने COVID-19 के इलाज के लिए संभावित दवा पर अपने काम के लिए 2020 3M यंग साइंटिस्ट चैलेंज जीता है।

छात्रा ने एक अणु विकसित किया है, जो कोरोना वायरस के एक निश्चित प्रोटीन को बांध सकता है और इसे कार्य करने से रोक सकता है। अनिका ने कहा , “मैंने इस अणु को विकसित किया है जो SARS-CoV-2 वायरस पर एक निश्चित प्रोटीन से बंध सकता है। इसे प्रोटीन से बांधने से यह कार्य को रोक देगा।”