निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए ईवीएम को बताया विश्वसनीय

निर्वाचन आयोग ने मतदान में प्रयुक्त वीवीपैट और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संबंध में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के आरोपों का खंडन किया है और चुनाव के लिए ईवीएम को पूरी तरह भरोसेमंद बताया है।

आयोग ने यह बात जयराम रमेश के पत्र के उत्तर में कही है। श्री जयराम ने वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा के लिए आई. एन. डी. आई. गठबंधन के नेताओं के साथ आयोग की मुलाकात की मांग की थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर ईवीएम और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए I.N.D.I.A प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा था. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश द्वारा विपक्षी दलों की ओर से भेजे गए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र का जवाब दिया है.

चुनाव आयोग ने EVM और VVPAT पर कांग्रेस को पत्र लिखा है और उनकी तमाम च‍िंताओं को किया खारिज कर द‍िया है. आयोग ने कहा है क‍ि कांग्रेस के नए पत्र में कुछ नया नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *