जिला न्यायालय कोरबा के न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा दी गई विदाई

श्री घोरे के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहें है, अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सहयोग उल्लेखनीय है, जिसके कारण ही जिला न्यायालय में काम-काज सुचारू रूप से चल रहा है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राकेश बिहारी घोरे,कोरबा के मागदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थिति में श्री योगेश पारीक, विशेष न्यायाधीश एस्टोसिटी एक्ट कोरबा का
स्थानांतरण रजिस्टार न्यायिकद्ध मान. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं श्री जीजो मैथ्यू, सहायक प्रोग्रामर जिला न्यायालय कोरबा का स्थानांतरण राजनांदगाव होने के फलस्वरूप जिला न्यायालय परिसर कोरबा के न्यायिक कर्मचारी संघ के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन समस्त न्यायिक अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर कोरबा में किया गया।
सर्वप्रथम समस्त न्यायिक अधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। श्री घोरे के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहें है, अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सहयोग उल्लेखनीय है, जिसके कारण ही जिला न्यायालय में काम-काज सुचारू रूप से चल रहा है। श्री योगेश पारीक को मान, छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थानांतरण होना एक सौभाग्य की बात है। हम सभी की शुभकामना है कि श्री पारीक एवं
जीजो मैथ्यू अपने नवीन कार्यक्षेत्र में और अच्छे से कार्य करें।
उक्त अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश, श्री प्रवीण कुमार प्रधान, श्रीनिवास तिवारी,अति. मुख्य न्यायिक मजि. श्री आर.एन. पठारे, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा श्री गितेश कुमार कौशिक, सीमा प्रताप चन्द्रा, अंजली सिंह, शीलू केसरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकिरण कोरबा कु. सीमा जगदल्ला, प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रदीप गुप्ता, कोर्ट मैनेजर श्री भार्गव, जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश टेगनवार, श्री तरूण ओग्रे, श्री शैलेन्द्र अनंत, देवव्रत सिंह ठाकुर, राजेन्द्र देवांगन, नरेन्द्र श्रीवास, मनीश कश्यप, राकेश पाण्डेय, डडेसना, संतोष कुमार झा, संजय पाटले, लता गृितलहरे, पूजा देवांगन, नेहा चन्द्राकर, रानी
नेताम, रीना साहू, श्रीनिवास नागफासे, देव सिंह, विकास देवांगन, खुशीलाल पाटिल, अनूप,अनिल मरकाम एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे।