हिंदी का अपमान अंग्रेजी का सम्मान दुर्भाग्यपूर्ण- सिन्हा, पंप हाउस हिंदी विद्यालय के लिए संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में एक -एक अंग्रेजी विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया था जिसके फलस्वरूप कोरबा शहर के पंप हाउस शासकीय हाई स्कूल हिंदी को बंद कर अंग्रेजी विद्यालय स्थापित करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कोरबा। वार्ड शिक्षा समिति (राजीव गांधी शिक्षा मिशन) के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने जिला  कलेक्ट्रेट कार्यालय में बिलासपुर से पधारे संभाग आयुक्त (राजस्व) को पंप हाउस अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ हिंदी माध्यम विद्यालय पूर्व की भांति संचालित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया है।
सिन्हा ने बताया कि सन् 1973 से संचालित शासकीय प्राथमिक शाला से लेकर नवीन हाई स्कूल तक विद्यालय जो हिंदी भाषी है अपने स्वयं के भवन में स्थित है जिसमे हिंदी माध्यम विद्यालय बंद करके अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन कर हिंदी माध्यम विद्यालय को बंद करने पर आपत्ति जताते हुए माननीय संभाग आयुक्त (राजस्व) बिलासपुर को निरीक्षण के दौरान एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पूर्व की भांति पंप हाउस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के साथ-साथ प्रथम और द्वितीय पाली में अंग्रेजी , हिंदी माध्यम विद्यालय का संचालन किया  जाए कुछ जिलों में एक ही विद्यालय में प्रथम और द्वितीय पाली के मे हिंदी ,इंग्लिश विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी ज्ञापन में दी गई है  ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व व्याख्याता डॉक्टर उमेश प्रसाद साहू ,विनोद कुमार सिन्हा एवं रामकुमार साहू उपस्थित थे।
सिन्हा ने आगे बताया कि 1973 से स्थापित शासकीय प्राथमिक शाला से लेकर नवीन हाई स्कूल हिंदी माध्यम से विद्यालय स्थापित है जिसे बिना पालकों की अनुमति से हिंदी माध्यम बंद कर उसी भवन में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित होना तय किया गया इस संबंध में पूर्व में प्रवास पर रहे सचिव शिक्षा विभाग को तथा शिक्षा मंत्री माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पालकों की ओर से एक आवेदन लेकर निवेदन किया गया था कि पूर्व से स्थापित हिंदी विद्यालय पंप हाउस को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बजाए उसी विद्यालय में दो पाली हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जाए जिस पर आज दिनांक तक शासन की ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है जबकि इसी तरह की समस्या जांजगीर जिले में होने पर वहां पर हिंदी माध्यम विद्यालयों में दो पाली हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हो रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री एवं स्थानीय प्रशासन से भी पूर्व में मांग की गई है कि पंप हाउस में निवासरत गरीब यहां से 4 किलोमीटर दूर अंधरी कछार ना भेज कर दो पालियों में विद्यालय पंप हाउस में प्रारंभ किया जाए।