तब कार खरीदने पर मिलेगा 3 लाख ₹ तक का डिस्काउंट..
केंद्र सरकार अगले महीने से ऑटो सेक्टर के लिए स्क्रैप पॉलिसी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य ऑटो सेक्टर को राहत देना है,जिसके तहत पुरानी कार स्क्रैप सेंटर को बेचने के बाद एक प्रणाम पत्र मिलेगा। जिसे दिखाकर नई कार खरीदने वालों का कार रजिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फैसले से करीब 2.80 करोड़ वाहन स्क्रैप पॉलिसी के अंतर्गत आएंगे और साथ ही देश में बड़े पैमाने कबाड़ केंद्र बनाए जांएगे। जिससे बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ ही, ऑटोमोबाइल सेक्टर को रिसाइकिल में सस्ते में स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक जैसे पार्ट्स मिल सकेंगे।


क्या होगा आम आदमी को फायदा
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कि ऑटो स्क्रैपेज पॉलिसी लागू होने के बाद अगर कोई कार खरीदता हैं जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है तो इस कार पर 30 फीसदी के हिसाब से आपको तकरीबन 3 लाख का डिस्काउंट देने की बात हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि नई कार पॉल्यूशन कम करती है। साथ ही, ऑटो इंडस्ट्री को भी इससे सहारा मिलेगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी ऑटो स्क्रैपेज पॉलिसी का समर्थन कर रहा है और ये जल्द ही भारत में लागू हो सकती है।
नई पॉलिसी से फायदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रैपेज पॉलिसी को जल्द अब कैबिनेट के पास भेज दिया जाएगा।वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।महामारी के मौजूदा समय में स्क्रैपेज पॉलिसी अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी का काम करेगी।
विशेषज्ञों के अनुसार जो वाहन स्क्रैप में जाएगा, उसके बदले नए वाहन की खरीदारी पर जीएसटी में 50 से 100% की छूट मिलने का अनुमान है।हालांकि, अभी इस पर जीएसटी काउंसिल फैसला लेगी।