कोरोना : देश में स्वस्थ होने की दर 58.56 फीसदी
नई दिल्ली।देश में एक्टिव मरीजों की संख्या से अबतक एक लाख ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16 हजार 95 पर पहुंच गई है।मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ होने वाले
मरीजों की संख्या इलाजरत मरीजों की तुलना में एक लाख 6 हजार 661 तक ज्यादा हो गई है।
अभी तक कोरोना वायरस के तीन लाख 9 हजार 712 मरीज स्वस्थ हुए हैं,जिनमें से 13 हजार 832 मरीज पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना मरीजों में स्वस्थ होने की दर 58.56 फीसदी है। कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही भारत सरकार की तरफ से उठाए गए सक्रिय कदमों के प्रेरणादायक नतीजे मिल रहे हैं।
