एच.टी.पी.पी. वेस्ट : आर.के. श्रीवास को मिला मुख्य अभियंता का दायित्व

कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी पावर प्लांट मड़वा के मुख्य अभियंता आर. के. श्रीवास की नवीन पदस्थापना हसदेव थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, कोरबा में की गई है। रायपुर मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। पिता स्वर्गीय श्री बद्रीप्रसाद श्रीवास जिला सत्र न्यायाधीश थे, सो अनुशासन के साथ न्यायपूर्ण कार्य करने की सीख विरासत में श्री श्रीवास को मिली है।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कोरबा में ही उनकी प्रथम पदस्थापना हुई और कोरबा में वे 1983 से 1998 तक लगभग 16 वर्ष कार्यरत रहें हैं। पश्चात में जबलपुर में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी और मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के विभाजन के बाद सेवा के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ को चुना और खेदामारा में 5 वर्ष तक कार्यरत रहे। मड़वा पॉवर प्लांट के मूलभूत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही और उनके प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही मड़वा संयंत्र का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था। जमीनी स्तर पर काफी लंबे अरसे तक उन्होंने विद्युत मंडल को अपनी सेवाएं प्रदान की। तब श्री श्रीवास के व्यापक अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए मड़वा में मुख्य अभियंता का दायित्व उनको सौंपा गया, जिसे कोरोना काल में उन्होंने बखूबी निभाया।
गौरतलब है कि मड़वा में उनकी पदस्थापना के बाद भारत हैवी इेलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा लगाए गए जनरेटर का कंप्रेसर रोटर ब्लेड टूट जाने पर इकाई क्रमांक 02 उत्पादन से बाहर चली गई थी और पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति में इकाई को उत्पादन में लाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। हरिद्वार, भोपाल, हैदराबाद, वाराणसी, कानपुर, हावड़ा, बेंगलुरू, झांसी, नागपुर और कोरबा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ठेका कंपनियों के सर्विस इंजीनियर एवं प्रशिक्षित श्रमिकों को लाने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।
श्री श्रीवास का मानना है कि वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और सभी सहयोगियों का टीम वर्क का ही सफलता देता है।