नववर्ष 2021 : पॉम मॉल में राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” सम्पन्न

 ” छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, राष्ट्रीय वन्देमातरम “राष्ट्र प्रथम अभियान” जनशक्ति एवं युवाशक्ति संगठन , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” के एक जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर तथा नववर्ष 2021 के आगाज़ पर “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एवं इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , “क्षितिज इंडिया” म्यूज़िक एवं फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाऊस के सहयोग से दिनाँक 1 जनवरी 2021 को “द पॉम मॉल” कोरबा में “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन” -2021 कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सभी उपायों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुलदेव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार मरकाम डिप्टी कलेक्टर कोरबा के द्वारा किया गया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अन्नपूर्णा बोडे एमडी सोनोलॉजिस्ट कोरबा, केदारनाथ अग्रवाल समाजसेवी एवं प्रोपाइटर तुलसी टीवीएस एजेंसी , श्रीमती संगीता गुरुगोस्वामी समाजसेवी, श्रीमती मधु पांडेय अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कोरबा, श्रीमती ममता वासन समाजसेवी , राहुल वासन सीईओ जे एस डी ऐरावत इंफ्राकॉम , विजय कुमार चंद्रा संचालक चंद्रा टेन्ट हाउस बालको ,श्रीमती शारदा मनवानी , जय मनवानी श्री स्पोर्ट्स मॉल, शफ़ी शेखानी सुविधा केंद्र , श्री दिनेश मोदी डायरेक्टर पॉम मॉल कोरबा उपस्थित थे।

कोरबा जिले में प्रथम बार आयोजित किये गए “राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयर स्टाइल एवं नेल आर्ट प्रतियोगिता” -2021 में प्रदेश के विभिन्न जिलों से टेलेंटेड युवा महिला मॉडल्स , ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल, बुद्धिमत्ता ,सौंदर्य का रैम्प वॉक प्लेटफॉर्म पर चलकर प्रदर्शन किया । जिसे कोरबा के कलाप्रेमी दर्शको ने सराहना करते हुए तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा ने इस राज्य स्तरीय आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम ने कोरबा जिले में प्रथम बार आयोजित किये गए इस राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप , हेयरस्टाइल, नेल आर्ट कॉम्पिटिशन को कोरबा जिले के स्थानीय प्रतिभागियों सहित अन्य जिले से सम्मिलित हुए प्रतिभागियों के लिये ब्यूटी पार्लर तथा फैशन वर्ल्ड के क्षेत्र में एक सशक्त प्लेटफॉर्म बताया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप ,हेयरस्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन का “थीम वाक्य-फैशन ब्यूटी इज युवर फ़्यूचर” था । कार्यक्रम के प्रारंभ में वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण असामयिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिये कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों ने दो मिनट का मौन धारण किया ।तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में प्रतिभागी युवा मॉडल्स ने देश के विभिन्न राज्यों की दुल्हन की पारंपरिक वेशभूषा , ज्वैलरी एवं बेहतरीन ब्राइडल मेकअप के साथ रैम्प वॉक कर अपने सौंदर्य का पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में विजेता प्रतिभागियों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम , श्रीमती संगीता गुरुगोस्वामी, मधु पांडेय, ममता वासन, दिनेश मोदी, भगवती अग्रवाल, अली बख्श सहित अन्य अतिथियों तथा ज्यूरी समिति की रजनी अरोरा एवं पिंकी हेड़ाऊ के द्वारा क्राउन पहना कर , प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप कॉम्पिटिशन में प्रथम -निशा गुप्ता, मेकअप ब्यूटीशियन कमला साहू वैभवी ब्यूटी पार्लर, द्वितीय-विकल्पा गुरूंग, मेकअप ब्यूटीशियन तृषा बक्सेल तृषा ब्यूटी पार्लर, तृतीय-भारती देवांगन, मेकअप ब्यूटीशियन कर्मा बरेठ ग्रेस ब्यूटी पार्लर ने प्राप्त किया । ब्राइडल मेकअप कॉम्पिटिशन में स्पेशल ज्यूरी एवार्ड जया देवांगन , मेकअप ब्यूटीशियन ममता नायडू द ब्यूटी जोन को दिया गया ।स्पेशल छत्तीसगढ़ी ब्राइडल ज्यूरी एवार्ड- प्रथम -कविता दिवाकर ,मेकअप ब्यूटीशियन कमला साहू वैभवी ब्यूटी पार्लर , द्वितीय-महिमा देवांगन ,मेकअप ब्यूटीशियन ममता नायडू द ब्यूटी जोन ने प्राप्त किया। हेयर स्टाइल कॉम्पिटिशन में प्रथम-अंजली भंडारी , मेकअप ब्यूटीशियन अंजना सिंह ठाकुर तमन्ना ब्यूटी पार्लर , द्वितीय- ज्योति गहिर ,मेकअप ब्यूटीशियन माधवी राव ने प्राप्त किया ।

नेल आर्ट कॉम्पिटिशन में प्रथम – आँचल भंडारी , मेकअप ब्यूटीशियन अंजना सिंह ठाकुर तमन्ना ब्यूटी पार्लर , द्वितीय-सोनिया बेहरा , मेकअप ब्यूटीशियन माधवी राव ने प्राप्त किया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल, नेल आर्ट कॉम्पिटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी मॉडल्स- ट्विंकल बजाज, प्रिया चंद्रा, शिवांगी कैवर्त, ऋतु विश्वकर्मा, सुमन राजपूत, ममता सोनवानी , आरती शाह, प्रतिभा वस्त्रकार, हिमानी चंद्रा, इशिका डहरिया, निकिता महतं, साक्षी शाह, जेसिका शर्मा, वैष्णवी गोस्वामी, अंशु महंत,ईशा कैवर्त, इशिका शर्मा, अमृता एक्का, पूनम सारथी, प्रिया नंद , सोनाली जायसवाल ने रैम्प वॉक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल, नेल आर्ट कॉम्पटीशन में मॉडल्स के ऊपर सौंदर्य प्रसाधनों का बेहतर प्रयोग कर अपनी कला कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने वाले ब्यूटीशियन- नीता दुवा स्पार्क ब्यूटी पार्लर, ललिता दिवाकर बार्बी ब्यूटी पार्लर, पिंकी साहू ,माही ब्यूटी पार्लर , बबिता साहू मधु ब्यूटी पार्लर , पूनम सारथी माही ब्यूटी पार्लर , काजल जगवानी, उन्नति शुक्ला याशिका ब्यूटी पार्लर , पूजा पटेल, पूजा मेकओवर , गीता साहू आदया ब्यूटी पार्लर , नाजनीन ब्यूटी पार्लर , अंजना सिंह ठाकुर ,तमन्ना ब्यूटी पार्लर , ममता नायडू ,द ब्यूटी जोन , श्रद्धा टंडन , कामना ब्यूटी पार्लर , पार्वती रात्रे द ग्लैमरस ब्यूटी पार्लर, सीमा यादव पर्ल ब्यूटी पार्लर, तारा किरण ब्यूटी पार्लर, आरती आदित्य, शालू विश्वकर्मा द ग्लोरियस फैमिली सैलून एवं मेकअप स्टूडियो , नंदिनी साहू मिस्टी ब्यूटी पार्लर , रचना खूंटे ब्यूटीशियन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल, एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थान- चंद्रा टेन्ट हाउस बालको संचालक विजय कुमार चंद्रा , श्रीमती शारदा मनवानी , जय मनवानी श्री स्पोर्ट्स मॉल टीपी नगर कोरबा, ममता वासन ,राहुल वासन सीईओ जेएसडी ऐरावत इंफ्राकॉम , मो. रफ़ी शेखानी सुविधा केंद्र टीपी नगर कोरबा , केदारनाथ अग्रवाल तुलसी टीवीएस एजेंसी टी पी नगर , श्री योगेश राव काटकर योगी, राजश्री स्टूडियो, श्री दिनेश मोदी डायरेक्टर द पॉम मॉल , कृष्णा शू मॉल , संतोष मिश्रा संतोष डेयरी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल एवं नेल आर्ट कॉम्पिटिशन की ज्यूरी समिति में पूर्व मिसेज़ इंडिया होममेकर 2019 श्रीमती रजनी अरोरा एवं नेल आर्ट एक्सपर्ट श्रीमती पिंकी हेड़ाऊ ब्यूटीशियन उपस्थित थी । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं एंकरिंग अंकिता द्विवेदी रायपुर के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संदीप कुर्रे ,सैंडी डांस क्लास के डांसर ग्रुप ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया एवं कमला साहू ने क्लासिकल एकल नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, “राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान, अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” , क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एवं इवेंट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एवं फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के पदाधिकारियों-दीपक भास्कर प्रदेश कार्य समिति सदस्य , स्मिता सिंह , नीता दुआ लाडो , ललिता दिवाकर, सुनीता देवांगन , पिंकी साहू , रेशमा मेमन , डॉ. चंचल कौशिक , अंजना सिंह ठाकुर , भगवती अग्रवाल , संगीता गुरुगोस्वामी , मधु पांडेय , नाज़नीन बानो , किशन लहरे, देवराज सिंह राठौर , वीर चंद्रा , पंकज ढाली आदि ने सक्रिय योगदान दिया ।*