ज्योतिष : 12 डिग्री क्रॉस होने पर.. यह व्यक्ति घोटाले करेगा,बढ़िया कमाएगा
ज्योतिष के क्षेत्र में लगभग 25 वर्ष से जुड़े बिलासपुर निवासी प्रभात खरे (98261-94041) का नाम छत्तीसगढ़ के ज्योतिष जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। श्री खरे नंदी नाड़ी व कृष्णमूर्ति पद्धति से गणना करते हैं। उनकी गणना अन्य ज्योतिषियों से भिन्न इस मायने में है कि वह आपकी संतान की जन्म तारीख से जातक के बारे में गणना करते हैं।
उनके आंकलन का तरीका बिल्कुल ही भिन्न है। भिन्न इस मायने में हैं कि वे जातक के संतान की तारीख से जातक के पिता के बारे में और जातक के भूतकाल को लेकर बताते हैं। अगर आपके पास खुद की सही जन्म तारीख नहीं है तो आप उनके पास सामने अपनी संतान की जन्म तारीख लेकर बैठ जाइए वह आपका भूत भविष्य और वर्तमान स्पष्ट कर देंगे।
श्री खरे कहतें हैं कि सिर्फ हस्तरेखा से या सिर्फ जन्मकुंडली को देखकर सटीक गणना किया जाना संभव नहीं है। इससे कई तरह की दुविधाएं रहती है और गलत विश्लेषण का भय-भ्रम बना रहता है लेकिन हस्तरेखा और जन्मकुंडली दोनों के एकसाथ रीडिंग करने से गणना सटीक होती है।

प्रस्तुत पिक्चर में जातक ने हस्तरेखा और जन्मकुंडली से अपने कैरियर के बारे में जानना चाहा है तो उसका निदान करते हुए श्री खरे ने बताया कि ” अभी 2020 अप्रैल में नौकरी छुटी है अपमान और लांछन के साथ और पिछले 5 बरसों में बार-बार कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। भाग्यरेखा शनिग्रह की होती है। 26 से 29 आयुमध्य भाग्यरेखा ही नहीं है और ABC = सर्परेखा जो राहु की रेखा है = यह निर्णय क्षमता कम कर देती है। इसका असर 18 वर्ष की आयु में और 28-29 की आयु में ज्यादा रहता है। यह व्यक्ति अभी 29 आयु का है और अपमान-बेरोजगारी झेल रहा है।”
आगे श्री खरे लिखते हैं – ” अच्छा समय :- 30 से 37 आयु मध्य बड़ा त्रिभुज हाथ में है = धन और सम्मान देगा = कुंडली में जब शनि 12 डिग्री क्रॉस करेगा = 30 आयु में 2021 में तो गुरु – शुक्र के प्रभाव से व्यवसाय प्रारंभ होगा। त्रिभुज 37 आयु तक फैला है।अतः 30 से 37 आयुमध्य यह व्यक्ति घोटाले करेगा,बढ़िया कमाएगा।

