ये मुलाकात इक बहाना है…?..आना जाना लगा रहेगा..
देवेंद्र फडणवीस के साथ हुई मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी है. संजय राउत ने अपनी मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया है उनका जवाब कि वह सामना में इंटरव्यू के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिले थे। बचाव करते हुए बीजेपी ने भी इसे राजनीति से परे मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस से मिलना कोई अपराध नहीं, राज्य के दो नेता मिल सकते हैं।
वही कल अकाली दल ने अपने को NDA से अलग करने की घोषणा कर दी। फ़िलहाल चुनाव में अभी लगभग 3-1/2 वर्ष बाकी है और यहाँ पर भी ऊंट कब किस करवट बैठ जाये..कहा नही जा सकता क्योंकि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। राजनीतिक दलों में एन चुनाव के वक्त घर वापसी करने की परंपरा पुरानी है।



