नेपाल दिल्ली आकर माफी मांगेगा..सुशांत, राजस्थान सरकार, जी-नीट परीक्षा पर की गई भविष्यवाणी सच हो रही…

कोरोना काल में जब चीन ने सोचा कि कोरोना के चक्र में पड़े भारत को दबाकर जमीन पर कब्ज़ा किया जा सकता है और चीन के समर्थन में जब नेपाल साथ आया, तब उसी दौरान 14 जून को  राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध  ज्योतिषी नििशांत ताम्रकार ने लिखा था कि नेपाल दिल्ली आकर माफी मांगेगा और सितंबर 30 के बाद चीन की चाल समझ जाएगा,साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया था कि बिना युद्ध पाक,नेपाल और चीन भारत के सामने घुटने टेक देंगे और यही स्थिति सामने आ रही है जब भारत के भारी दबाव के बीच नेपाल एक बार फिर अपने कदम से पीछे हट गया है। नेपाल की केपी ओली सरकार ने विवादित नक्‍शे वाली किताबों के वितरण पर रोक लगा दी है। स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल इस किताब में तीन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय क्षेत्रों को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाने वाले देश का संशोधित राजनीतिक नक्शा शामिल था।

कहा था Jee-Neet की परीक्षायें समय पर होगी

 

सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत की बात 14 जून को ही की

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के खबर के रोज ही इन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि सुशांत सिंह की मौत संदिग्ध है जैसे दिव्या भारती की…जांच के साथ ही नित नए घटनाक्रमों से सुशांत सिंह की मौत की धुंधली तस्वीर भी अब स्पष्ट होती जा रही है।

हाल ही में राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर स्पष्ट तौर पर लिखा था कि सरकार नही गिरेगी।

 

 

इससे पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने तब जब लोगों को लग रहा था कि bjp 200 सीट पा जाए तो भी बहुत है लेकिन सबसे अलग इन्होंने विश्लेषण किया था कि bjp को 369 सीटें मिलेंगी।

अमित शाह स्वस्थ होंगे

निशांत ताम्रकार ने 3 अगस्त को कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना को मात देकर 10 सितंबर तक स्वस्थ हो जाएंगे, जो अक्षरसः सत्य साबित हुआ है और आज ट्विटर पर श्री शाह की सक्रियता आज लगातार दिखाई दी।

राममंदिर निर्माण का समय 2 वर्ष पूर्व व कोरोना को लेकर 1 वर्ष पूर्व की थी भविष्यवाणी

उल्लेखनीय है कि उन्होंने 19 जुलाई 2018 के अपने फेसबुक पर किए गए post में राममंदिर निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं के संबंध स्पष्ट रूप से विश्लेषण किया था कि कोर्ट में आ अवरोध दूर होगा और जुलाई 2020 के आसपास या नवंबर 2020 के पहले राममंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा, जो कि सही साबित हुआ है और 15 मार्च 2019 के अपने फेसबुक वॉल पर पर किए गए post में स्पष्ट तौर पर व्यक्त किया था कि आने वाले समय मे कोई बड़ी वैश्विक आपदा आ सकती है। आगे अपने post में उन्होंने आपदा की विभीषिका का महसूस करते हुए लिखा था कि ये मेरे ज्योतिषीय जीवन का पहला आंकलन है, जिससे मुझे ऐसी प्राकृतिक आपदा के शंका पूर्ण निर्णय देने को मजबूर होना पड़ा।ईश्वर करे मेरे आंकलन असत्य हो और विश्व में शांति बनी रहे।