आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति
कोरोना काल में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से लगातार हिदायत दी जा रही है। कोरोना कुपोषण के शिकार लोगो पर ज्यादा अटैक कर रहा है। इन्ही सारी बातों को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार अब योग को आंगनबाड़ी केंद्रों तक ले रही है।
महिला और बाल विकास विभाग और आयुष मंत्रालय ने रविवार को कुपोषण के संयुक्त प्रबंधन हेतु एक एमओयू किया है। इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित थी। इस एमओयू साथ ही केंद्र सरकार अब योग शिक्षा को ग्राम स्तर तक जोड़कर लोगों को इस दिशा में प्रेरित करेगी। केंद्र सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को योग सिखाने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी को लेकर लंबे अरसे से काम कर रही थी।